जसप्रीत बुमराह (फोटो- पीटीआई)
India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने पहली जीत दर्ज कर ली है. विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे मैच की चौथी पारी में 399 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 292 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 106 रन से जीत दर्ज कर ली. इसी के साथ भारत ने इस सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते नजर आए. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी चैंपियन गेंदबाज की खूब सराहना की. जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट झटके. आइए जानते हैं बुमराह की गेंदबाजी को लेकर दोनों टीमों के कप्तान ने क्या कहा.
For his breathtaking bowling display and claiming 9⃣ wickets in the match, Vice-Captain @Jaspritbumrah93 is adjudged the Player of the Match 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/eTRxgMngNB
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
बुमराह को अभी लंबा सफर तय करना है- रोहित शर्मा
विशाखापट्टनम टेस्ट में टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाने वाले जसप्रीत बुमराह शुरुआत से ही लय में नजर आए. उनकी गेंदबाजी इंग्लिश बल्लेबाज के समझ से परे थी. जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में जहां 6 विकेट झटके. वहीं दूसरे पारी में उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. बुमराह के प्रदर्शन पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह की गेंदबाजी की, वह बेहतरीन रही. वह अपने खेल को बेहतर समझते हैं. उन्हें अपने करियर में और भी लंबा सफर तय करना है.
📸📸
Final wicket feels 🙌#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0yx6y4tR8D
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
स्टोक्स ने की बुमराह की तारीफ
जसप्रीत बुमरहा की गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ को करारा जवाब दे पाने में सफल हुआ. मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड टीम के बेन स्टोक्स भी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए दिखे. बुमराह की गेंदबाजी को लेकर बेन स्टोक्स ने कहा कि वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए कमाल का खेल दिखाया है. बुमराह के बाद स्टोक्स ने इंग्लैंड टीम के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जेम्स एंडरसन भी बेहतरीन गेंदबाज हैं.
A splendid bowling display on Day 4 powers #TeamIndia to a 106-run win 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/P9EXiY8lVP
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
एक-एक से बराबर हुई सीरीज
हैदराबाद में भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद विशाखापट्टनम टेस्ट में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए 106 रनों से शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. दूसरे टेस्ट मैच में ओपनर यशस्वी जायसवाल (209) ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था. वहीं दूसरी पारी में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (104) ने 13 पारियों के बाद पहला शतक लगाया. वहीं गिल का तीसरे नंबर पर पहला शतक है. अब सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में 15-19 फरवरी के बीच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
IND vs END: विशाखापट्टनम टेस्ट में टीम इंडिया की 106 रनों से जीत, 1-1 की बराबरी पर पहुंची सीरीज
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.