Bharat Express

IND vs ENG: भारत की पहली पारी 396 रन पर सिमटी, यशस्वी जायसवाल ने ठोका दोहरा शतक

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 396 रन पर समाप्त हुई.

YB Jaiswal

यशस्वी जायसवाल (फोटो- बीसीसीआई)

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 396 रन पर समाप्त हुई. पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए. पहले दिन के अंत तक यशस्वी जायसवाल 179 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. वहीं उनके साथ आर अश्विन भी 5 रन बनाकर क्रीज पर थे. यशस्वी जायसवाल ने विशाखापट्टनम के मैदान पर इतिहास रचते हुए दोहरा शतक जमाया.

भारत ने पहली पारी में बनाए 396 रन

भारत की पहली पारी में ओपनर यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 209 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं कप्तान रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हुए. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (34) दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने 27-27 रनों की पारी खेली. अपने डेब्यू टेस्ट में रजत पाटीदार ने 32 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रीकर भरत ने 17 रनों का योगदान दिया. आर अश्विन 20 रन, कुलदीप यादव 8 रन और जसप्रीत बुमराह ने 6 रन बनाए. इस तरह से पहली पारी में पूरी टीम ने 396 रन बनाए.

ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया और उसे दोहरा शतक में तब्दील किया. उन्होंने 290 गेंदों में 209 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 19 चौके लगाए. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद और डेब्यू टेस्ट में उतरे शोएब बशीर ने 3-3 सफलता हासिल की. वहीं टॉम हार्टले को एक विकेट मिला.

दूसरे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मुकेश कुमार.

दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.

ये भी पढ़ें- India vs England, 2nd Test Match Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने इंग्लैंड पर बनाई 171 रनों की बढ़त

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest