जेम्स एंडरसन (फोटो- इंग्लैंड क्रिकेट)
James Anderson 700 Test Wicket Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धांसू तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे कर लिए हैं. धर्मशाला टेस्ट मैच के तीसरे दिन एंडरसन ने यह उपलब्धि हासिल की. उनका 700 वां विकेट कुलदीप यादव रहे. वह टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट चटकाने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं. एंडरसन ने शुक्रवार (8 मार्च) को 699 वां विकेट चटकाया था. उनका विकेट नंबर 699 शुभमन गिल थे. 41 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन ने यह कीर्तिमान बनाया है.
We are so lucky to be witnessing utter greatness 🙏
An unfathomable achievement built of unrivalled skill, longevity and absolute dedication 🦁
Congratulations, @jimmy9 👏 pic.twitter.com/fFuDPCoaap
— England Cricket (@englandcricket) March 9, 2024
जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले जेम्स एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 690 विकेट थे. जेम्स एंडरसन को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि वह इस सीरीज में इतिहास रचेंगे. हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था. इसके बाद विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने वापसी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे. इसके बाद राजकोट टेस्ट में उन्हें एक सफलता मिली थी. फिर रांची में दो विकेट और अब धर्मशाला में जेम्स एंडरसन ने दो विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए 700 विकेट पूरे कर लिए हैं.
Another jewel in the crown of James Anderson 👑
➡️ https://t.co/NclpXwxcNa
#WTC25 | #INDvENG pic.twitter.com/JV12NGobAB— ICC (@ICC) March 9, 2024
जेम्स एंडरसन का इंटरनेशनल करियर
जेम्स एंडरसन ने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वह 187* मैच खेल चुके हैं. उनसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में सिर्फ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (200 मैच) ही हैं. सचिन के बाद वह दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इतने मैच खेले हैं. वहीं एंडरसन ने अब तक 194 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 269 विकेट दर्ज है. जबकि 19 टी20आई में उन्होंने 18 विकेट झटके हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी
1. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन- 133 टेस्ट मैच में 800 विकेट
2. ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न- 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट
3. इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन- 187* टेस्ट मैच में 700* विकेट
4. भारत के अनिल कुंबले- 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट
5. इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड- 167 टेस्ट मैच में 604 विकेट
6. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा- 124 टेस्ट मैच में 563 विकेट