Bharat Express

IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, राजकोट टेस्ट से बाहर हुए केएल राहुल, इस खिलाड़ी को मिला टीम में मौका

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. राजकोट में होने वाले टेस्ट मैच से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल बाहर हो गए हैं.

KL Rahul

केएल राहुल (फोटो- पीटीआई)

KL Rahul India vs England 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. राजकोट में होने वाले टेस्ट मैच से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल बाहर हो गए हैं. वो दूसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे. सेलेक्शन कमिटी ने केएल राहुल को फिटनेस टेस्ट पास करने की शर्त पर टीम में चुना था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए. वे अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं.

केएल राहुल तीसरे टेस्ट मैच से बाहर

राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर सेलेक्टर्स ने देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया है. पहली बार वो टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसको लेकर भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी रोजकोट पहुंच गए हैं और वो ट्रेनिंग शुरू कर दिए हैं. केएल राहुल फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए, जिसके बाद उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया.

एनसीए में रहेंग केएल राहुल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मेडिकल टीम ने सेलेक्टर्स को बताया कि केएल राहुल को अभी एक सप्ताह तक और निगरानी में रहना होगा. इसके बाद ही उनके रांची टेस्ट में खेलने पर फैसला होगा. बता दें कि हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद केएल राहुल ने कहा था कि उनकी दायीं जांघ की मांसपेशियों में दर्द है. जिसके बाद वो दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे और एनसीए चले गए थे. बीसीसीआई के मुताबिक केएल राहुल 90 प्रतिशत फिट हो गए हैं. वो फिलहाल एनसीए में ही रहेंगे और आखिरी दो टेस्ट मैच में वापसी के लिए फिटनेस हासिल करेंगे.

भारत की अपडेटेड टेस्ट स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, केएस भरत (विकेटकीपर), श्रीकर भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

ये भी पढ़ें- U-19 World Cup 2024: U19 WC 2024: रविकान्त शुक्ला, ईशान किशन और प्रियम गर्ग की शर्मनाक लिस्ट में शामिल हुए उदय सहारन, टीम को नहीं बना पाए चैंपियन

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read