PCB अध्यक्ष रमीज (राजा फोटो ट्विटर)
BCCI VS PCB: भारत और पाकिस्तान के रिश्ते के बीच में एक बार फिर क्रिकेट आता हुआ दिखा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा(Ramiz Raza) ने ये साफ कर दिया है कि भारत अगर पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेलने आएगा तो हम क्रिकेट खेलने के लिए भारत नहीं जाएंगे. दोनों देशों ने पिछले काफी सालों से एक दूसरे का दौरा नहीं किया है. कुछ दिन पहले बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने एक बयान दिया था कि “साल 2023 में पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और एशिया कप का वेन्यू बदलकर यूएई(UAE) किया जा सकता है, क्योंकि पाकिस्तान दौरे पर फैसला लेना बीसीसीआई नहीं बल्कि भारत सरकार के हाथों में है.”
इस का जवाब देते हुए रमीज राजा ने कहा कि भारत के इस बयान को हल्के में नहीं लिया जा सकता है और आईसीसी (ICC) की मीटिंग में इस पर चर्चा की जाएगी.
PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने क्या कहा ?
रमीज राजा ने साफ करते हुए कहा कि 2023 में होने वाले एशिया कप में अगर भारत खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आया तो, भारत में होने वाला 2023 का वनडे विश्व कप खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम भी भारत नहीं जाएगी. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होने आगे कहा कि अगर अगले साल होने वाले विश्व कप(World Cup) में पाकिस्तान की टीम हिस्सा नहीं लेती है, तो भारत में कौन देखेगा विश्व कप? हमारा इरादा साफ है, अगर भारतीय टीम यहां आएगी तो ही पाकिस्तानी टीम भारत जायेगी विश्व कप खेलने. अगर वे नहीं आते हैं तो खेलें विश्व कप हमारे बिना. हम भी अब कड़ा रुख इख्तियार करेंगे.
हमारी टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन
रमीज कहते है हमारी अच्छा कर रही है. मैंने हमेशा कहा है कि हमें अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार की जरूरत है और ऐसा तभी होगा जब पाकिस्तान की टीम अच्छा करे. हमारी टीम 2021 के विश्व कप और 2022 के एशिया कप के मैच में हमारी टीम ने एक बिलियन डॉलर की टीम (भारत) को हराया है.
2023 में कहां हो सकता है एशिया कप
बता दें कि 2023 में होने वाले एशिया कप के लिए अभी तक पाकिस्तान इसके लिए मेजबान बन सकता है. लेकिन BCCI अध्यक्ष जय शाह के बयान के बाद इस वेन्यू को चेंज किया जा सकता है और एक बार फिर ये यूएई जा सकता है. एशिया कप का टूर्नामेंट पिछले 2 बार से यूएई में ही हो रहा है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.