Bharat Express

Champions Trophy 2025 § India Vs Pakistan: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक क्या रही है टॉस की भूमिका?

Champions trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला होने जा रहा है, जहां टॉस की भूमिका अहम होगी.

Pakistan Vs India Champions Trophy Match

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Champions Trophy’s Match:भारतीय क्रिकेट टीम 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेलने जा रही है. यह चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का दूसरा मैच होगा. भारत ने पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीता है, तो वहीं मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. भारत-पाक बहुप्रतीक्षित मुकाबले में टॉस की भूमिका पर एक नजर डालते हैं.

दोनों टीमों के बीच अब तक 135 वनडे मैच हुए हैं, जहां पाकिस्तान ने 73 और भारत ने 57 मैच जीते हैं. इन मैचों में भारतीय टीम ने 70 मैचों में टॉस जीता है, तो वहीं पाकिस्तान ने 65 मुकाबलों में टॉस जीता है. यानी अधिकतर मौकों पर सिक्का भारत के पक्ष में गिरा है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर 33 मौकों पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 37 बार पहले गेंदबाजी को चुना है. वहीं पाकिस्तान ने 36 बार पहले बल्लेबाजी चुनी है और 29 बार गेंदबाजी चुनी है.

Champions Trophy

इस स्टेडियम में अब तक 59 मैच हुए

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कुल मिलाकर 59 मैच हुए हैं, जहां टॉस जीतकर 30 बार पहले बल्लेबाजी चुनी गई है. जबकि 29 बार पहले गेंदबाजी चुनी गई है. यह आंकड़ा इस मैदान पर टॉस की भूमिका को काफी हद तक संतुलित करता है. लेकिन जब इस मैदान पर मिली जीत पर नजर डालते हैं, तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अब तक 22 मैचों में जीत मिली है. जबकि दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम को 35 बार जीत मिली है.

टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी

पिछली बार हुए मुकाबले में भी यहां दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली थी. भारतीय टीम ने तब बांग्लादेश के खिलाफ टॉस हारा था और उन्हें पहले गेंदबाजी का न्यौता मिला था. दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.

Fakhar Zaman Champions Trophy 2025

सबसे ज्यादा 8 बार पाक को जीत मिली

इस स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने दोनों मैच जीते हैं. हालांकि पाकिस्तान की टीम को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 22 मैच खेलने का अनुभव है. इतने मैच किसी भी टीम ने इस मैदान पर नहीं खेले हैं. पाकिस्तान को ही यहां पर सबसे ज्यादा 8 बार जीत मिली है. मैन इन ग्रीन ने इस मैदान पर 13 बार टॉस जीता है.

भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 7 मैच खेले

भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो बार टॉस जीता है और 6 मैचों में जीत दर्ज की है. भारत का यहां पर औसत टीम स्कोर 224 रन है. जबकि पाकिस्तान का औसत स्कोर इस मैदान पर 232 रन रहा है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन रहता है और दूसरी पारी का औसत स्कोर सिर्फ 193 रन है.

Champion Trophy

ज्ञात हो कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में हो रही है, लेकिन टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेले जा रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी जहां दुबई में आईसीसी क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रही है, तो वहीं पाकिस्तान को अपने देश से यात्रा करके यह मैच खेलने के लिए आना होगा.

यह भी पढ़िए: मैदान तैयार, मुकाबला जोरदार- क्या इंग्लैंड बदला ले पाएगा या फिर ऑस्ट्रेलिया दिखाएगा अपना दबदबा?



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read