टीम इंडिया (फाइल फोटो)
IND vs SA Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया इस सीरीज का पहला मैच हार गई है. मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी बेहद ही खराब रहा है, जिसके चलते टीम इंडिया के बल्लेबाजों की जमकर आलोचना हो रही है. भारत को मेजबान टीम ने एक पारी और 32 रनों से करारी शिकस्त दी है. इस हार के बाद टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का सपना अधूर रह गया है. एक तरफ जहां टीम इंडिया हारी तो दूसरी तरफ टीम इंडिया को आईसीसी ने जोरदार झटका लगा है.
दरअसल, आईसीसी ने मैच के बाद भारतीय टीम पर जुर्माना ठोक दिया. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धीमी ओवर डाले थे. इसे देखते हुए आईसीसी ने अनुच्छेद 2.22 के तहत भारत के सभी खिलाड़ियों के मैच फीस में 10 प्रतिशत की कटौती की है. इतना ही नहीं आईसीसी ने भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिले 2 प्वाइंट्स भी घटा दिए हैं.
यह भी पढ़ें-IND vs SA: पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को क्यों मिली हार? रोहित शर्मा ने बताया कारण
आईसीसी के नियमों की बात करें तो अगर कोई टीम एक ओवर लेट डालती है तो टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. इसलिए आईसीसी ने टीम इंडिया पर दोगुना जुर्माना लगाया है. भारतीय टीम के नए चक्र में अभी तक 3 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं जहां उसे एक में जीत मिली है जबकि एक टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक टेस्ट ड्रॉ रहा है.
यह भी पढ़ें-IND vs SA: क्या साउथ अफ्रीका दौरे पर पुजारा और रहाणे को न ले जाकर भारतीय टीम ने गलती कर दी?
साउथ अफ्रीका ने मौजूदा चक्र में एक टेस्ट मैच खेला है और उसमें उन्होंने जीत हासिल की है. टीम इंडिया इस हार के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 प्वॉइंट टेबल में 5वें नबर पर फिसल गई है. इस टेस्ट मैच से पहले भारत डब्ल्यूटीसी प्वॉइंट टेबल में पहले नंबर पर था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.