भारत बनाम जिम्बाब्वे (फोटो- Zimbabwe Cricket)
India vs Zimbabwe T20 Series: जिम्बाब्वे क्रिकेट ने भारत के साथ घरेलू टी20 सीरीज का ऐलान कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. मंगलवार 6 फरवरी को जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई ने इस सीरीज की घोषणा की है. 6 जुलाई 2024 से इस सीरीज का आगाज होगा, जो 14 जुलाई, 2024 तक चलेगा. टीम इंडिया ये सीरीज जिम्बाब्वे में ही खेलेगी.
JUST IN: Zimbabwe to host India for T20I series
Details 🔽https://t.co/kqSK4dcolC pic.twitter.com/xnN6N6ReL2
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) February 6, 2024
जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी भारतीय टीम
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा कि हम जुलाई में T20I सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करने के लिए काफी रोमांचित हैं, जो इस साल घरेलू मैदान पर हमारा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय आकर्षण होगा. उन्होंने आगे कहा कि भारत के प्रभाव और खेल के प्रति समर्पण से क्रिकेट के खेल को हमेशा बहुत फायदा हुआ है. मैं एक बार फिर जिम्बाब्वे का दौरा करने के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं. जिम्बाब्वे क्रिकेट के अध्यक्ष ने आगे कहा कि इस दौरे के महत्व और परिमाण पर अधिक जोर नहीं दिया जा सकता है, खासकर जब यह ऐसे समय में आ रहा है, जब हम खुद को खेल के उच्चतम स्तर पर एक ताकत के रूप में फिर से स्थापित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं.
India Tour of Zimbabwe
🗓️ July 2024
5⃣ T20Is 🙌
📍 HarareMore details 👉 https://t.co/lmtzVUZNCq#TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/CgVkLS8JIB
— BCCI (@BCCI) February 6, 2024
सीरीज के ऐलान के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि बीसीसीआई ने वैश्विक क्रिकेट समुदाय में योगदान देने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है. हम समझते हैं कि यह जिम्बाब्वे के लिए पुनर्निर्माण का दौर है और इस समय जिम्बाब्वे क्रिकेट को हमारे समर्थन की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि साथी सदस्य बोर्डों के दौरे और समर्थन के प्रति हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता क्रिकेट परिदृश्य में सकारात्मक परिवर्तन लाने के हमारे सिद्धांत के अनुरूप है. बीसीसीआई द्विपक्षीय क्रिकेट को मजबूत और व्यावसायिक रूप से अधिक व्यावहारिक बनाने की पूरी कोशिश करेगा. बीसीसीआई सचिव ने आगे कहा कि जिम्बाब्वे क्रिकेट को समर्थन देने की हमारी प्रतिज्ञा अंतरराष्ट्रीय मंच पर क्रिकेट के विकास और समृद्धि के लिए एक साझा दृष्टिकोण को दर्शाती है.
Zimbabwe will host India in a bilateral T20I series for the first time since 2016.
Details 👇https://t.co/G9v6EZSDwx
— ICC (@ICC) February 6, 2024
भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20आई सीरीज पूरा शेड्यूल
6 जुलाई (शनिवार), 2024: पहला मैच- हरारे स्पोर्ट्स क्लब- दोपहर एक बजे से
7 जुलाई (रविवार), 2024: दूसरा मैच- हरारे स्पोर्ट्स क्लब- दोपहर एक बजे से
10 जुलाई (बुधवार), 2024: तीसरा मैच- हरारे स्पोर्ट्स क्लब- दोपहर एक बजे से
13 जुलाई (शनिवार), 2024: चौथा मैच- हरारे स्पोर्ट्स क्लब- दोपहर एक बजे से
14 जुलाई (रविवार), 2024: पांचवां मैच- हरारे स्पोर्ट्स क्लब- दोपहर एक बजे से
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: आखिरी तीन टेस्ट के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान! कोहली-शमी और राहुल-जडेजा पर रहेंगी नजरें
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.