Photo- T20 World Cup (@T20WorldCup)/ Twitter
IND-W vs IRE-W T20 WC: विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मैच खेल रही है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. स्मृति मंधाना की शानदार पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए. मंधाना बेशक शतक के चूक गई लेकिन उन्होंने अपनी इस धमाकेदार पारी के दम पर सेमीफाइनल में पहुंचने की भारत की उम्मीदों को कायम रखा है. उन्होंने 56 गेंदो में 3 छक्के और 9 चौके की मदद से 87 रन बनाए.
हर हाल में भारत के लिए जीतना जरूरी
भारत को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए आयरलैंड महिला टीम को हराना ही होगा. क्योंकि अब गलती की कोई गुंजाइश नहीं है. ग्रुप स्टेज में यह आखिरी मुकाबला होगा. अगर टीम इंडिया यहां गलती करती है तो उनका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट सकता है.
पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप-2 में
भारतीय टीम ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल में 4 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. टीम इंडिया ने 3 मैच खेले, 2 में जीत और एक में हार मिली. इंग्लैंड 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. 4 पॉइंट्स के साथ वेस्टइंडीज तीसरे और 2 पॉइंट्स के साथ पाकिस्तान चौथे स्थान पर है. वहीं, आयरलैंड आखिरी नंबर पर है. इन आंकड़ों को देखकर आप समझ ही गए होंगे की भारत के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है.
दोनों टीमें की प्लेइंग-11
IND: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह
IRE: एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, एल डेलानी (कप्तान), अर्लीन केली, मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), लियाह पॉल, कारा मरे, जॉर्जीना डेम्पसे
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.