Bharat Express

अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित और विराट की वापसी

भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा बतौर कप्तान टी20 फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं.

Virat And Rohit

विराट कोहली और रोहित शर्मा (सोर्स- एक्स)

Team India Squad For T20 Series Against Afghnaistan: भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इस सीरीज में रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है. वहीं टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की भी टी20 फॉर्मेट में वापसी हुई है.

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बीसीसीआई को सूचित किया था कि वे टी20 में चयन के लिए उपलब्ध हैं. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को इंग्नोर करना काफी मुश्किल होता. बता दें कि इस समय भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा कप्तान हैं, दोनों खिलाड़ियों ने साल 2023 में एक भी टी20 मैच नहीं खेला है.

सिराज को बुमराह को दिया गया आराम

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है. केपटाउन टेस्ट में दोनों गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी. अब ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैदान पर उतरेंगे. टीम मैनेजमेंट चाहती है कि दोनों गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पूरी तरह से तरोताजा रहें.

ये भी पढ़ें- IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी!

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज शेड्यूल

पहला टी20 मैच- 11 जनवरी- मोहाली

दूसरा टी20 मैच- 14 जनवरी- इंदौर

तीसरा टी20 मैच- 17 जनवरी- बेंगलोर

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकु सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

    Tags:

Also Read