Bharat Express

गंगाजल का आचमन कर प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ के लिए की गई बड़े हनुमान की विशेष पूजा

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री ने महाकुम्भ की तैयारियां देखीं. साथ ही उन्होंने गंगाजल का आचमन कर प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ के लिए बड़े हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की.

Mahakumbh

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री ने महाकुम्भ की तैयारियां देखीं. साथ ही उन्होंने गंगाजल का आचमन कर प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ के लिए बड़े हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की.

डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने गंगाजल का आचमन करने के बाद कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से संगम के जल की स्वच्छता को सुनिश्चित किया गया है. डॉ सक्सेना ने प्लास्टिक मुक्त हरित महाकुम्भ के उद्देश्य के तहत लेटे हुए बड़े हनुमान का पूजन एवं आरती की. उन्होंने इसके बाद विभिन्न अखाड़ों का दौरा किया और संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक मुक्त हरित महाकुम्भ के लिए संकल्प लिया और सभी से पर्यावरण संरक्षण की अपील की. अंत में वन मंत्री ने वन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण विभाग की बैठक भी की.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read