Bharat Express

भारतीय टीम ने डेविड जॉनसन की याद में हाथों पर काली पट्टी बांधी

टॉस होने के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा,“टीम इंडिया पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की याद में हाथों पर काली पट्टी पहनेगी.”

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (फोटो- IANS)

T20 World Cup 2024, India vs Afghanistan: भारतीय टीम ने पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की याद में हाथों में काली पट्टी बांधकर अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर आठ के मुकाबले में खेले. जॉनसन का गुरूवार को बेंगलुरु में 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. टॉस होने के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा,“टीम इंडिया पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की याद में हाथों पर काली पट्टी पहनेगी.”

जॉनसन ने भारत के लिए दो टेस्ट खेले और तीन विकेट हासिल किए. वह 1990 के दशक में कर्नाटक के जवागल श्रीनाथ, डोडा गणेश और प्रसाद के घातक तेज आक्रमण का हिस्सा थे. 1995-96 के रणजी ट्रॉफी सीज़न में केरल के खिलाफ 10 विकेट लेने के बाद वह सुर्खियों में आए. उनके 10-152 के आंकड़े ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और चोट के कारण श्रीनाथ के बाहर होने के बाद उन्होंने 1996 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण किया. उन्होंने कथित तौर पर मैच में 157.8 किमी प्रति घंटे की गति भी निकाली.

भारत के लिए उनकी दूसरी उपस्थिति उस वर्ष के अंत में डरबन में बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ थी. उन्होंने अपने करियर के आखिरी भारतीय मैच में तीन विकेट लिए जिसमें हर्शल गिब्स और ब्रायन मैकमिलन के विकेट शामिल थे. 39 प्रथम श्रेणी मैचों में, उन्होंने 125 विकेट हासिल किए, जबकि 33 लिस्ट ए मैचों में, उन्होंने 41 शिकार किए.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: सुपर-8 में इंग्लैंड की शानदार शुरुआत, सॉल्ट और बेयरस्टो की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज को हराया

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read