Bharat Express

INDW vs BANW: शेफाली वर्मा का कमाल, दूसरे T20 में भारत ने बांग्लादेश को 8 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा

INDW vs BANW: शेफाली ने एक ही ओवर में तीन विकेट झटके जबकि बांग्लादेश ने आखिरी ओवर में 4 विकेट गंवा दिए और टीम केवल एक रन बना सकी.

team india

टीम इंडिया

INDW vs BANW T20i: भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 मुकाबले में हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. लो स्कोरिंग मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 96 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन बांग्लादेश की टीम इस छोटे से लक्ष्य के आगे लड़खड़ा गई. भारतीय टीम की कसी हुई गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की पूरी टीम 87 रनों पर ऑल आउट हो गई.

बांग्लादेश की तरफ से कप्तान निगार सुल्ताना (38) ही टीम इंडिया की गेंदबाजी का कुछ मुकाबला कर सकीं. इसके बाद कोई भी खिलाड़ी दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सकी. ढाका में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए. जबकि मिनी मनु ने दो विकेट लिए. आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी और कप्तान हरमनप्रीत ने शेफाली के हाथों में गेंद थमा दी. शेफाली ने कप्तान को निराश नहीं किया. पहली गेंद पर एक रन जरूर बना लेकिन बांग्लादेश ने रन आउट के रूप में एक विकेट गंवा दिया.

शेफाली वर्मा ने आखिरी ओवर में किया कमाल

दूसरी गेंद पर शेफाली ने नाहिदा को पवेलियन भेज दिया. तीसरी गेंद पर शेफाली ने कोई रन नहीं दिया जबकि चौथी गेंद पर शेफाली ने फहीमा का कैच लपककर बांग्लादेश को एक और झटका दे दिया. पांचवीं गेंद पर भी बांग्लादेश की टीम कोई रन नहीं बना सकी और आखिरी गेंद पर विकेट लेने के साथ ही शेफाली ने मैच भारत की झोली में डाल दिया. शेफाली ने एक ही ओवर में तीन विकेट झटके जबकि बांग्लादेश ने आखिरी ओवर में 4 विकेट गंवा दिए और टीम केवल एक रन बना सकी.

ये भी पढ़ें: बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, हेंडिग्ले में जीत के साथ तोड़ डाला MS Dhoni का बरसों पुराना ये रिकॉर्ड

इसके पहले, भारतीय टीम की शुरुआत पिछले मैच के मुकाबले बेहतर रही थी. शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना अच्छे टच में नजर आ रही थीं लेकिन 33 रनों के स्कोर पर मंधाना के आउट होने के साथ ही विकेट गिरने का सिलसिला ऐसा शुरू किया कि पूरी टीम 100 रन भी नहीं बना सकी. जेमिमा रोड्रिंग्स 8 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं.

भारत ने जीती सीरीज

इसके बाद यास्तिका भाटिया (11), दीप्ति शर्मा (10) और अमरजोत कौर (14) के दहाई के स्कोर की मदद से टीम इंडिया 8 विकेट के नुकसान पर 95 रनों तक पहुंच सकी. बांग्लादेश की तरफ से सुल्ताना खातून ने 3 और फहीम खातून ने 2 विकेट झटके. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने सात विकेट से जीता था. इस तरह से भारत ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest