
खो खो विश्व कप में प्लेयर्स
Kho Kho World Cup : दिल्ली में आयोजित पहले खो-खो वर्ल्ड कप का समापन भारतीय पुरुष और महिला टीमों के ट्रॉफी जीतने के साथ हुआ. इस यादगार टूर्नामेंट ने न केवल भारत में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ी. टूर्नामेंट की शुरुआत एक शानदार सांस्कृतिक महोत्सव से हुई, जिसमें दुनिया भर के 23 देशों ने भाग लिया. उद्घाटन समारोह में भारतीय मेहमाननवाजी की भव्यता को प्रदर्शित किया गया, जिसमें संगीत और नृत्य प्रस्तुतियाँ शामिल थीं. खेल की रोमांचक प्रकृति ने दर्शकों को अपनी सीटों से बांधकर रखा.
खो-खो वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भारत में अपनी यात्रा और अनुभव साझा किए. ईरान के अमीर घियासी ने कहा, “यह हमारा पहला मौका था जब हम भारत आए थे, और हमें यहां बहुत अच्छा अनुभव हुआ. भारतीय मेहमाननवाजी अद्वितीय थी. जैसे ही हम यहां पहुंचे, हमें हर चीज़ उपलब्ध कराई गई थी. हमारे लिए खाना, होटल, और अन्य सुविधाएँ विशेष रूप से तैयार की गई थीं. भारतीय संस्कृति और उत्सवों का अनुभव भी अविस्मरणीय था.”
भारत की संस्कृति से जुड़ी गतिविधियां
भारत आने वाले विदेशी खिलाड़ियों को भारतीय संस्कृति का अनुभव लेने का भी मौका मिला. उन्होंने ताज महल की यात्रा की और भारतीय स्ट्रीट फूड का स्वाद भी लिया. न्यूजीलैंड की महिला टीम की सदस्य अमनदीप कौर ने कहा, “हमने यहां बहुत मज़ा किया. हमें यह एहसास नहीं था कि प्रतियोगिता इतनी कठिन होगी, लेकिन अब हम अगली बार के लिए तैयार हैं.”
भारत में शानदार माहौल और समर्थन
टूर्नामेंट के आयोजकों ने सुनिश्चित किया कि सभी देशों को उनके विशेष जरूरतों के अनुसार सुविधा प्रदान की जाए. इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया गया और विदेशी खिलाड़ियों ने भारत में उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की. ब्राजील के पुरुष टीम के कोच लौरा डॉयरिंग ने कहा, “भारत की संस्कृति, यहां के लोग और मेहमाननवाजी अद्वितीय हैं. मैं यहां के नृत्य की कुछ चालें सीखना चाहती हूं और इसे वापस लेकर जाऊँगी.”
संस्कृति और आतिथ्य का अद्वितीय अनुभव
अंतर्राष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में बिताए अपने समय को एक अद्वितीय अनुभव बताया. उन्होंने भारत की संस्कृति, लोगों, नृत्य और संगीत की प्रशंसा की और कहा कि यह उनका एक शानदार अनुभव था. उन्होंने भारत को इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सबसे बेहतरीन स्थल के रूप में प्रस्तुत किया.
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.