आईपीएल-2023
IPL 2023 Auction: फुटबॉल के महाकुंभ के बाद अब बारी है क्रिकेट की कॉकटेल आईपीएल के खुमार की. यह साल का वह समय है जब दुनिया भर के क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023 Auction) की नीलामी में अपना नाम आने का इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल 2023 के लिए शुक्रवार को मिनी ऑक्शन होने वाला है. ये नीलामी कुछ क्रिकेटरों के लिए उनके करियर और जीवन को नया रंग देने वाला समय हो सकता है, क्योंकि सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को धाकड़ खिलाड़ियों से मजबूत करना चाहती हैं. ऑक्शन 23 दिसंबर को कोची में दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. इस बार टीमों की नज़र ऐसे खिलाड़ियों को चुनने पर हैं जो धमाल मचाएं और पलभर में मैच को पलट दें. हालांकि ऑक्शन मिनी है तो फ्रेंचाइजी के पास ज्यादा सोचने का मौका भी नहीं होगा क्योंकि 10 टीमें, 405 खिलाड़ी और 87 स्लॉट यानी पहले नाम से ही टीमों के बीच होड़ लगने वाली है.
जैसा कि ये मिनी ऑक्शन है, ऐसे में टीमों के पास काफी कम बजट भी है.
किस टीम के पास कितना है बजट?
-मुंबई इंडियंस- 20.05 करोड़ (12 स्लॉट)
-चेन्नई सुपर किंग्स- 20.45 करोड़ (9 स्लॉट)
– गुजरात टाइटन्स- 19.25 करोड़ (10 स्लॉट)
-पंजाब किंग्स- 32.2 करोड़ (12 स्लॉट)
-कोलकाता नाइट राइडर्स- 7.05 करोड़ (14 स्लॉट)
-दिल्ली कैपिटल्स- 19.45 करोड़ (7 स्लॉट)
-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 8.75 करोड़ (9 स्लॉट)
-राजस्थान रॉयल्स- 13.2 करोड़ (13 स्लॉट)
-लखनऊ सुपर जायंट्स- 23.35 करोड़ (14 स्लॉट)
-सनराइजर्स हैदराबाद- 42.25 करोड़ (17 स्लॉट)
ऑक्शन में टीमें उड़ाएंगी पैसा!
देखा जाए तो मिनी ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम है जिन पर टीमें खूब पैसा उड़ाएंगी. इसमें सबसे बड़ा नाम बेन स्टोक्स का होगा. सैम करन, कैमरुन ग्रीन और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ी भी इस रेस में आगे रहेंगे. वहीं अनुभव को देखते हुए मयंक अग्रवाल भी कई टीमों के निशाने पर जरुर होंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2023 Auction: इन 4 ऑलराउंडर्स की होगी मोटी कमाई, कहीं से भी मैच पलटने का रखते हैं दम!
जानें कब-कहां और कैसे देखें ऑक्शन
मिनी ऑक्शन कब है और कहां हो रहा है?
मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को है. जो कोच्चि के ग्रैंड हयात होटल में आयोजित होगी.
कितने बजे शुरू होगा और कहां होगा टेलीकास्ट?
मिनी ऑक्शन दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर होगा और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव-स्ट्रीम देख सकते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.