Jofra Archer
Jofra Archer, GT vs MI: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस ने अपने प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव किए क्योंकि कुमार कार्तिकेय और राइली मेरेडिथ को ऋतिक शौकीन और जोफ्रा आर्चर के स्थान पर मौका मिला.
आर्चर की अनुपस्थिति मुंबई के लिए एक बड़ी चिंता है क्योंकि इस खिलाड़ी ने अब तक केवल दो मैच खेले हैं, जबकि मुंबई अपना 7वां मैच खेल रही है. मुंबई इंडिंयस के फैंस इस बार से खफा नजर आ रहे है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी टीम को खूब ट्रोल किया है.
क्या है मामला?
IPL 2023 में गुजरात टाइंटस के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 से जोफ्र आर्चर बाहर है. रोहित शर्मा ने बताया वो फिट नहीं हैं. फैंस इस बात से खफा है क्योंकि अब तक इस गेंदबाज ने केवल दो मैच खेले हैं. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम को किया ट्रोल. ये केवल इस सीजन का हाल है, इससे पहले जो हुआ था वो और भी मजेदार है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक! AAP का दावा- नो फ्लाई जोन में उड़ रहा था ड्रोन
मुंबई ने जोफ्रा आर्चर को खरीदा है या 8 करोड़ के मरीज को?#jofraarcher #MIvsGT
— Ayush Kumar (@kumarayush084) April 25, 2023
Other players plays cricket for make win the team.
Jofra archer plays cricket to get injury🤓
— ImSant0sh (@SmpPhukan) April 25, 2023
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 ऑक्शन में जोफ्रा आर्चर को खरीदा था. जबकि वो जानती थी कि जोफ्रा आर्चर उस सीजन में नहीं खेलेंगे. उसके बाद भी टीम ने इस गेंदबाज को एक मोटी रकम दी. फैंस ने यहां तक टीम पर ये तंज भी मारा की मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ का ‘मरीज’ खरीद लिया.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
GT: हार्दिक पांड्या (C), रिद्धिमान साहा (WK), शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, शम्स मुलानी, विष्णु विनोद, संदीप वारियर.
MI: रोहित शर्मा (C), इशान किशन (WK), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, रिले मेरेडिथ, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : जोश लिटिल, दासुन शनाका, आर साई किशोर, केएस भरत, शिवम मावी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.