Bharat Express

IPL 2024, DC vs KKR: विशाखापट्टनम में पहली बार आमने-सामने होंगे दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स, जानें हेड-टू-हेड आंकड़े

IPL 2024, DC vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा.

Shryas vs Pant

श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत (फोटो- एक्स)

IPL 2024, DC vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. विशाखापट्टनम के वाइजैग स्टेडियम में ये मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इससे आधे घंटे पहले यानी सात बजे टॉस होगा. 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स अपना शुरूआती दो मैच विशाखापट्टनम में खेलेगी.

हेड टू हेड आंकड़े

आईपीएल में दोनों टीम अब तक 32 बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें से 16 मैच में कोलकाता ने बाजी मारी है. वहीं वहीं 15 मैच में दिल्ली टीम ने जीत दर्ज की है. सबसे खास बात यह है कि इस मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर की पहली बार भिड़ंत होगी.

हर्षित राणा टॉप विकेट टेकर गेंदबाज

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए हर्षित राणा टॉप विकेट टेकर गेंदबाज हैं. उन्होंने अबतक खेले गए दो मैच में 5 विकेट चटकाए हैं.वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो फील सॉल्ट ने दो मैच में सर्वाधिक 84 रन बनाए हैं. कोलाकाता ने इस सीजन में पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया है.

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो अब खेले गए तीन मैच में से टीम को दो मैच में हार मिली है. वहीं एक मैच में टीम को जीत मिली है. वो मैच वाइजैग स्टेडियम में ही खेला गया था. इस मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. दिल्ली की ओर से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर टॉप स्कोरर हैं. उन्होंने अब तक खेले गए तीन मैच में 130 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो खलील अहमद ने 3 मुकाबले में 5 विकेट झटके हैं.

बैटिंग फ्रेंडली है वाइजैग की पिच

विशाखापट्टनम की पिच की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार माना जाता है. आईपीएल में इस मैदान पर अब तक 14 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सात 7 मैच में जीत मिली है. वहीं टारगेट का पिछा करने वाली टीम को भी सात मैच में ही जीत मिली है. इस पिच पर सर्वाधिक स्कोर 206 रन है, जो साल 2016 में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के खिलाफ बनाया था.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या, खलील अहमद, मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट प्लेयर- ईशांत शर्मा.

कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, फिल सॉल्ट, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में 16 और 17 अप्रैल को खेले जाने वाली मैच की तारीख बदली, BCCI ने दी जानकारी

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read