Bharat Express

IPL 2024 में 16 और 17 अप्रैल को खेले जाने वाली मैच की तारीख बदली, BCCI ने दी जानकारी

IPL 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दो मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किए हैं.

IPL 2024

IPL 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दो मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किए हैं. पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत 16 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाना था. वहीं 17 अप्रैल को  कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) मैच खेला जाना था. लेकिन बीसीसीआई ने दोनों मुकाबले के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेले जाने वाले मैच को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन पहले 16 अप्रैल को कराने का फैसला किया है. जबकि गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच अहमदाबाद में होने वाले मैच के कार्यक्रम में भी बीसीसीआई ने बदलाव करते हुए एक दिन आगे कर दिया है. हालांकि बीसीसीआई ने ऐसा करने का कोई कारण नहीं बताया है.

बीसीसीआई ने क्या कहा?

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ‘‘कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 17 अप्रैल 2024 को होने वाला मुकाबला अब एक दिन पहले 16 अप्रैल 2024 को होगा.’’ बोर्ड ने कहा कि, ‘‘अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को पहले गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 16 अप्रैल 2024 को मैच की मेजबानी करनी थी. यह मुकाबला अब 17 अप्रैल 2024 को होगा.’’

पता चला है कि कोलकाता पुलिस ने आईपीएल के 17वें सीजन के केकेआर के तीसरे घरेलू मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई है. इससे तीन दिन पहले ही ईडन गार्डन्स पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मुकाबला होना है. सात चरण के आम चुनाव के पहले चरण के दौरान 19 अप्रैल को बंगाल में भी मतदान होगा. कोलकाता में मतदान एक जून को होना है. बंगाल क्रिकेट संघ ने सुझाव दिया था कि मैच को या तो एक दिन पहले (16 अप्रैल) या 24 घंटे बाद 18 अप्रैल को कराया जाए.

ये भी पढ़ें- IPL 2024, RCB vs LSG: घरेलू मैदान पर लखनऊ देगी पटखनी या जीत की पटरी पर लौटेगी आरसीबी, जानें संभावित प्लेइंग 11

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read