चेन्नई के बल्लेबाज (फोटो- एक्स)
IPL 2024, CSK vs GT, Ruturaj Gaikwad, Rachin Ravindra, Shivam Dubey: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का सातवें मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, कप्तान शुभमन गिल का ये फैसला गलत साबित होता नजर आया. सीएसके के बल्लेबाजों ने क्रीज पर आते ही गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी. चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए. अब गुजरात को अगर ये मुकाबला जीतना है तो उसे 207 रन बनाने होंगे.
ऋतुराज-रचिन रवींद्र की तूफानी शुरुआत
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने क्रीज पर आने के साथ ही गुजरात के गेंदबाजों के ऊपर टूट पड़े. वहीं दूसरे छोड़ पर ऋतुराज गायकवाड़ ने उनका भरपूर साथ दिया. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. राशिद खान ने पावरप्ले के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर दोनों की साझेदारी को खत्म किया. राशिद खान ने रचिन रवींद्र को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया. उन्होंने 20 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौके की मदद से 46 रनों की तूफानी पारी खेली.
Classic Hussey-esque! ⏪#CSKvGT #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/ddYXLztL5o
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 26, 2024
अर्धशतक से चूके ऋतुराज गायकवाड़
रचिन रवींद्र के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की. 11वें ओवर की पहली गेंद पर साई किशोर की गेंद पर अजिंक्य रहाणे (12 गेंदों में 12 रन बनाए) आउट हो गए. इसके बाद स्पेंसर जॉनसन ने चेन्नई को 127 रन के स्कोर पर तीसरा झटका दिया. उन्होने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को चलता किया. वह भी 46 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में ऋतुराज ने एक छक्का और 5 चौके लगाए.
ये भी पढ़ें- IPL 2024, CSK vs GT: चेन्नई में आज सीएसके और जीटी को होगी भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा है भारी
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.