Bharat Express

IPL 2024, DC Vs GT: गुजरात टाइटंस ले पाएगी पिछली हार का बदला, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024, DC Vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज (24 अप्रैल) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा.

Rishabh Pant And Shubman Gill

ऋषभ पंत और शुभमन गिल

IPL 2024, DC Vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज (24 अप्रैल) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से ये मैच खेला जाएगा. इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा. दिल्ली और गुजरात की इस सीजन में दूसरी बार भिड़ंत होगी. पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तो दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से जीत मिली थी.

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की होगी भिड़ंत

दोनों टीमें इस सीजन में अब तक 8-8 मैच खेल चुकी है. जिसमें गुजरात को 8 मैच में से 4 में जीत और 4 में हार मिली है. गुजरात टाइटंस आठ अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स 8 मैचों में से तीन जीत दर्ज करके 6 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच हेड टु हेड आंक़े की बात करें तो दिल्ली और गुजरात के बीच आईपीएल में अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों को दो-दो मैच में जीत और हार मिली है.

पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

अरूण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होती है. इस पिच पर शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाज को थोड़ी मदद मिल सकती है. इस स्टेडियम में आईपीएल में अब तक 85 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 38 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 46 मैच में जीत मिली है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, साई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.
इम्पैक्ट प्लेयर- अभिषेक पोरेल.

गुजरात टाइटंस- गुजरात टाइटंस (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वॉरियर्स.
इम्पैक्ट प्लेयर- साई किशोर.

ये भी पढ़ें- IPL 2024, KKR Vs RCB: रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने 1 रन से दर्ज की जीत, आरसीबी की लगातार छठी हार

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read