बारिश के कारण मैच रद्द (फोटो- IPL)
IPL 2024, GT Vs KKR Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला 63वां मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. बारिश और आंधी के चलते मैच में एक भी बॉल नहीं डाली जा सकी. जिसके चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए. केकेआर की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.वहीं मैच रद्द होने के चलते गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई.
🚨 Update from Ahmedabad 🚨
Match 6️⃣3️⃣ of #TATAIPL 2024 between @gujarat_titans & @KKRiders has been abandoned due to rain 🌧️
Both teams share a point each 🤝#GTvKKR pic.twitter.com/Jh2wuNZR5M
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2024
बारिश में धुला जीटी Vs केकेआर मैच
सोमवार को अहमदाबाद में मौसम लगातार खराब रहा. जिसके चलते 7 बजे होने वाला टॉस भी टल गया. इसके बाद लगातार आंधी-पानी के चलते खिलाड़ी मैदान में नहीं जा सके. शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस की टीम 12 मैचों में से 7 मैच हार चुकी है. इस वक्त गुजरात 11 अंक के साथ अंक तालिका में 8वें पोजिशन पर है. अब गुजरात की टीम अपना आखिरी मैच जीतकर भी सिर्फ 13 अंकों तक ही पहुंच सकती है.
Rain affects @gujarat_titans' last home game this season 🌧️
They thank their fans at the Narendra Modi International Stadium, Ahmedabad 🏟️ 🙌#TATAIPL | #GTvKKR pic.twitter.com/28Z11tjxQ4
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2024
प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस की टीम IPL 2024 में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है. इससे पहले मुंबई और पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. अब प्लेऑफ में बचे हुए तीन स्थानों के लिए 6 टीमों के बीच जंग है. उन 6 टीमों में राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुर जायंट्स है.
Until next time, Amdavad 💙#AavaDe | #GTKarshe pic.twitter.com/S8GWAJw3tX
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 14, 2024
दोनों टीमें
कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर (C), केएस भरत (WK), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण , वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुशमंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, अल्लाह गजनफर और फिल साल्ट.
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (C), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर और बीआर शरथ.
ये भी पढ़ें- पंजाब का ये खूंखार बल्लेबाज बीच IPL लौटा इंग्लैंड, जानें आखिर किस वजह से जाना पड़ा घर
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.