Bharat Express

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स या LSG? लखनऊ में किसकी चलेगी नवाबी, जानें संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024, LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा.

LSG vs DC

लखनऊ सुपर जायंट्स Vs दिल्ली कैपिटल्स (फोटो- LSG)

IPL 2024, LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम, लखनऊ में शाम 7:30 बजे से ये मैच खेला जाएगा. इससे आने घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा। लखनऊ की टीम इस टूर्नामेंट में अबतक खेले गए 4 मैच में से 3 में जीत दर्ज की है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स को अभी तक खेले गए 5 मैच में से एक मुकाबले में जीत मिली है. पॉइंट्स टेबल में लखनऊ की टीम तीसरे स्थान पर है. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स 10वें स्थान पर है.

हेड टु हेड आंकड़े

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक तीन दफा भिड़ंत हुई है और तीनों बार लखनऊ की टीम ने बाजी मारी है। दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ के खिलाफ अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है। ऐसे में आज के मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंच की कोशिश लखनऊ के खिलाफ जीत का खाता खोलने पर होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स- क्विटन डि कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान, नवीन उल हक.

इम्पैक्ट प्लेयर- कृष्णप्पा गौतम.

दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, ट्रिस्टन स्टब्स, ऋषभ पंच, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, जाय रिचर्डसन, ईशांत शर्मा, खलील अहमद और एनरिक नॉर्त्या.

इम्पैक्ट प्लेयर- कुमार कुशाग्र.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: कैसे आईपीएल का मैच एक बुजुर्ग की हत्या की वजह बना गया, जानें पूरा मामला

-भारत एक्सप्रेस

Also Read