सूर्यकुमार यादव (फोटो- एक्स)
MI vs RCB: आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच भिड़ंत हो रही है. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. वह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम के लिए खेलेंगे. मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. सूर्यकुमार यादव की इंजरी से वापसी हुई है, ऐसे में वह पहली पारी में पील्डिंग नहीं करेंगे.लेकिन दूसरी पारी में वह बल्लेबाजी करेंगे. इधर, आरसीबी ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव करते हुए कैमरन ग्रीन की जगह पर विल जैक को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है.
सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन से बाहर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कैमरन ग्रीन को लगातार 4 मैचों में आजमाया था, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक था. जिसके बाद टीम हित को ध्यान में रखते हुए विल जैक को मौका दिया गया. सूर्यकुमार यादव को चौथे मुकाबले में टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था लेकिन वह उस मैच में डक पर आउट हो गए थे. मुंबई ने गेंदबाजी में पीयुष चावला को बाहर कर श्रेयस गोपाल को मौका दिया है. आरसीबी में विल जैक, महिपाल लोमरोर और विजयकुमार वैश्य को मौका मिला है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल.
सबस्टीट्यूट प्लेयर- सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, नेहल वढेरा, हार्दिक देसाई.
𝚃𝙴𝙰𝙼 𝙽𝙴𝚆𝚂 𝙸𝚂 𝙸𝙽 📜
Shreyas Gopal starts in this massive face-off 💪🌪️#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #MIvRCB | @Dream11 pic.twitter.com/ga9ms2Ht90
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 11, 2024
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, विजयकुमार वैश्य, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप.
सबस्टीट्यूट प्लेयर- सुयश प्रभुदेसाई, करन शर्मा, सौरव चौहान, स्वप्निल सिहं, राजन कुमार.
We are batting first at the Wankhede! 🥳
4️⃣ changes in our Starting XI:
Will Jacks 🔁 Green
Lomror 🔁 Saurav
Vyshak 🔁 Yash
Akash Deep 🔁 Mayank#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #MIvRCB @qatarairways pic.twitter.com/4aKMRXAUj1— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 11, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2024, MI vs RCB: वानखेड़े में मुबई इंडियंस से भिड़ेगी आरसीबी, जानें संभावित प्लेइंग 11
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.