कोलकाता नाइट राइडर्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद (फोटो- IPL)
IPL 2024, Qualifier-1, KKR Vs SRH Live: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का पहला क्वालिफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया, जिसमें केकेआर ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर चौथी बार फाइनल में पहुंच गई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और केकेआर को 160 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में कोलकाता की टीम ने 38 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया.
For his top-notch bowling spell, Mitchell Starc bags the Player of the Match award 🏆@KKRiders win by 8 wickets with over 6 overs to spare 🤯
Scorecard ▶️ https://t.co/U9jiBAlyXF#TATAIPL | #KKRvSRH | #Qualifier1 | #TheFinalCall pic.twitter.com/ymdfodE0Rd
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2024
केकेआर ने सनराइजर्स को 8 विकेट से हराया
160 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13.4 ओवर में दो विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर और कप्तान श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 97 रनों की मैच जीताऊ साझेदारी की. वेंकटेश अय्यर नाबाद 51 रन और श्रेयस अय्यर नाबाद 58 रन बनाकर लौटे. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी पारी के दौरान 5-5 चौके और 4-4 छक्के लगाए. इसके अलावा ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 23 रन और सुनील नारायण ने 21 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ केकेआर चौथी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. सनराइजर्स के लिए टी नटराजन और कप्तान पैट कमिंस ने एक-एक विकेट चटकाए.
39 रन के स्कोर पर टॉप चार खिलाड़ी लौटे पवेलियन
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड खाता खोले बिना आउट होकर पवेलियन लौट गए. वहीं अगले ही ओवर में अभिषेक शर्मा भी 3 रन बनाकर आउट हो गये. पावरप्ले में मिचेल स्टार्क ने अपना कहर बरपाया और तीन खिलाड़ियों को चलता किया. वहीं उनके साथी गेंदबाद वैभव अरोड़ा ने एक विकेट चटकाए. इस तरह से 6 ओवर में हैदराबाद ने 4 विकेट खोकर 45 रन बनाए.
केकेआर 159 रन पर ऑलआउट
इसके बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरता चला गया और 19.3 ओवर में पूरी टीम 159 रन पर ऑल आउट हो गई. एसआरएच के लिए राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 55 रन बनाए. वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे. उनके बाद हेनरिक क्लासेन 32 और कप्तान पैट कमिंस ने 30 रनों का योगदान दिया. इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए. चार खिलाड़ी शून्य के स्कोर पर आउट हुए. केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए. वरूण चक्रवर्ती को दो सफलता मिली. जबकि वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट चटकाए.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.