Bharat Express

IPL 2024, Playoff Weather Scenario: केकेआर या सनराइजर्स हैदराबाद, क्वालिफायर-1 में बारिश हुई तो फाइनल में कौन पहुंचेगा?

आईपीएल का क्वालिफायर-1 बारिश के कारण रद्द हो गया तो क्या होगा? आइए आईपीएल के पहले क्वालिफायर के पूरे समीकरण को समझते हैं.

Kolkata Vs Hyderabad

केकेआर Vs एसआरएच (फोटो- SRH)

IPL 2024, Playoff Weather Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में चार टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. लीग स्टेज के सभी मैच खत्म हो गए हैं. अब प्लेऑफ का पहला मुकाबला मंगलवार 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. क्वालिफायर-1 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की चुनौती होगी. इस स्टेडियम में पिछला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. इन सबके बीच फैंस इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि यदि क्वालिफायर-1 बारिश के कारण रद्द हो गया तो क्या होगा? आइए आईपीएल के पहले क्वालिफायर के पूरे समीकरण को समझते हैं.

क्वालिफायर-1 में बारिश हुई तो क्या होगा?

आईपीएल के लीग चरण में पिछले कुछ मुकाबले में बारिश ने खलल डाली है. अगर क्वालिफायर-1 में बारिश हुई, तो सबसे पहले अंपायर मैच को किसी भी हाल में कराने की सोचेंगे. ज्यादा देर तक बारिश हुई तो पांच को कम से कम 5-5 ओवर का करवाएंगे. अगर ये भी नहीं हुआ तो सुपर ओवर करवाने की कोशिश करेंगे. अगर वो भी नहीं हुआ तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा. मैच अगर एक भी गेंद फेंके बिना रद्द होता है तो पॉइंट्स टेबल के हिसाब से ज्यादा अंक वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो केकेआर को फायदा हो जाएगा और वो फाइनल में पहुंच जाएगी. उसके बाद हैदराबाद को क्वालिफायर दो खेलना होगा.

फाइनल के लिए है ये नियम

अगर एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 में भी बारिश के कारण खेल रद्द होता है तो ज्यादा अंक वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा. वहीं फाइनल मुकाबले के लिए एक दिन रिजर्व रखा गया है लेकिन अगर रिजर्व डे में भी बात नहीं बनती है तो पॉइंट्स टेबल के हिसाब से ज्यादा अंक वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा. हालांकि, मंगलवार को अहमदाबाद में मौसम साफ रहने का अनुमान है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश की संभावना काफी कम है. तापमान 31-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 में भारत, ऑस्ट्रेलिया समेत इन 4 टीमों पर रहेगी नजरें

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read