अभिषेक शर्मा
SRH vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार (05 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें मेजबान टीम ने शानदार जीत दर्ज की. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सनराइजर्स की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 166 रनों का टारगेट दिया. उसके बाद सनराइजर्स की बल्लेबाजी शुरू. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करने आए. दोनों खिलाड़ियों ने पहले ही ओवर में विपक्षी गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी.
सनराइजर्स हैदराबाद की तूफानी शुरूआत
बल्लेबाजी करने आए अभिषेक शर्मा ने आने के साथ तूफानी पारी शुरू कर दी. उन्होंने पहले ओवर में दो गेंद खेली और एक रन बनाए. पहले ओवर चौथी गेंद पर उन्हें स्ट्राइक मिला. लेकिन उस गेंद पर रन नहीं आए और बिट हो गई. इसके अगले गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर अपना खाता खोला और दूसरे छोड़ पर पहुंच गए. ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेविड हेड ने छक्का जड़ दिया.
Pure entertainment 🔥 https://t.co/XwA2sZ6NrD
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 5, 2024
दूसरे ओवर में गरजा अभिषेक शर्मा का बल्ला
हैदराबाद की पारी के दूसरे ओवर में ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने दूसरे ओवर में 27 रन ठोक डाले. पारी का दूसरा ओवर मुकेश चौधरी लेकर आए. चौधरी की पहली गेंद को अभिषेक शर्मा ने सामने की तरफ खेलकर चौका जड़ दिया. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बने. तीसरी गेंद को अभिषेक ने छक्का जड़ दिया. चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बने. मुकेश की पांचवीं गेंद पर अभिषेक ने छक्का जड़ दिया लेकिन ये गेंद नो बॉल हो गई. मुकेश ने पांचवीं गेंद फिर से डाली और अभिषेक ने फिर से गेंद को बाउंड्री के बाहर (6) भेज दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर शर्मा ने चौका जड़ दिया. इस तरह से उन्होंने दूसरे ओवर में कुल 27 रन ठोक डाले.
ये भी पढ़ें-
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.