
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की. लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की धुआंधार पारी और शिवम दुबे की नाबाद पारी ने चेन्नई को लगातार पांच हार के बाद जीत की राह पर ला खड़ा किया.
The IMPACT player does it with MAX IMPACT 🤩
Shivam Dube 🤝 MS Dhoni with a match-winning partnership 💛@ChennaiIPL are 🔙 to winning ways 😎
Scorecard ▶ https://t.co/jHrifBlqQC #TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/AI2hJkT9Dt
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2025
लखनऊ ने रखा 167 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली चेन्नई ने लखनऊ को शुरुआती झटके दिए. तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पहले ही ओवर में एडेन मार्करम को पवेलियन भेजा, जबकि निकोलस पूरन भी जल्दी आउट हो गए. ऋषभ पंत ने एक छोर संभालते हुए 63 रनों की शानदार पारी खेली और मिचेल मार्श व आयुष बदोनी का साथ मिलने से लखनऊ ने स्कोर को आगे बढ़ाया. हालांकि, चेन्नई के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए. नूर अहमद और मथीशा पथिराना की कसी हुई गेंदबाजी ने लखनऊ को 166/7 पर रोक दिया.
चेन्नई की आक्रामक शुरुआत
167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने तेज शुरुआत की. ओपनर शेख रशीद ने 27 और रचिन रवींद्र ने 37 रनों की पारी खेलकर मजबूत नींव रखी. मध्य ओवरों में राहुल त्रिपाठी, रवींद्र जडेजा और विजय शंकर के जल्दी आउट होने से चेन्नई दबाव में आ गई.
तभी मैदान पर उतरे धोनी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 11 गेंदों में 26 रन ठोक डाले. उनकी पारी में चौके-छक्कों की बरसात ने स्टेडियम में उत्साह की लहर दौड़ा दी. दूसरी ओर, शिवम दुबे ने 43 रनों की नाबाद पारी खेलकर धोनी का बखूबी साथ दिया और आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत दिला दी.
मैच के हीरो और टीमें
लखनऊ के लिए पंत की अर्धशतकीय पारी और मार्श-बदोनी के योगदान ने स्कोर को सम्मानजनक बनाया, लेकिन चेन्नई की गेंदबाजी में खलील अहमद की शुरुआती सफलता और अन्य गेंदबाजों की मेहनत ने लखनऊ को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. चेन्नई की बल्लेबाजी में धोनी का धमाका और दुबे की संयमित पारी ने जीत में अहम भूमिका निभाई.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, महेंद्र सिंह धोनी, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी
ये भी पढ़ें- छह साल बाद टी-20 मुंबई लीग की जोरदार वापसी, 2800 से अधिक खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.