
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली टी-20 मुंबई लीग एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का केंद्र बन गई है. छह साल के लंबे अंतराल के बाद इस लोकप्रिय टूर्नामेंट की वापसी हो रही है और इस बार इसे लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
इस साल टी-20 मुंबई लीग के तीसरे संस्करण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसमें 2800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. यह आंकड़ा न केवल लीग की लोकप्रियता को दर्शाता है, बल्कि मुंबई की मजबूत क्रिकेटिंग संस्कृति की भी पुष्टि करता है. एमसीए सचिव अभय हादप ने बताया कि खिलाड़ियों से मिली इस प्रतिक्रिया से वे बेहद उत्साहित हैं और युवाओं को अवसर देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.
नई ऊर्जा और नई शुरुआत
2018 में शुरू हुई यह टी-20 लीग अब देश की प्रमुख घरेलू टी-20 फ्रेंचाइज़ी प्रतियोगिताओं में से एक बन चुकी है. इसके पिछले संस्करणों में शिवम दुबे, तुषार देशपांडे और शम्स मुलानी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभर कर सामने आए थे, जिन्होंने बाद में राष्ट्रीय और आईपीएल स्तर पर अपनी जगह बनाई.
8 फ्रेंचाइजी टीमें उतरेंगी मैदान में
इस बार के सीजन में कुल आठ फ्रेंचाइजी टीमें मैदान में उतरेंगी, जिनमें शामिल हैं –
- नॉर्थ मुंबई पैंथर्स
- एआरसीए अंधेरी
- ट्रायंफ नाइट्स
- मुंबई नॉर्थ ईस्ट
- नामो बांद्रा ब्लास्टर्स
- ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स
- आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब्स
इनके अलावा इस बार दो नई टीमें भी लीग में प्रवेश करेंगी, जिससे मुकाबले और भी रोमांचक हो जाएंगे.
खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका
अब पंजीकृत खिलाड़ियों में से पात्र उम्मीदवारों को आगामी प्लेयर ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इससे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत दिखाने का एक बड़ा मंच मिलेगा.
छह साल बाद हो रही इस लीग की वापसी से ना केवल खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, बल्कि मुंबई के क्रिकेट प्रेमियों को भी रोमांचक मुकाबले देखने का अवसर मिलेगा. क्रिकेट की इस नई शुरुआत को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है.
ये भी पढ़ें: ईरान में मारे गए पाकिस्तानी नागरिकों के परिजन कर रहे शवों की वापसी का इंतजार, सरकार से लगाई गुहार
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.