Bharat Express

IPL 2025: 65 द‍िन, 10 टीमें, 74 मुकाबले… बस एक हफ्ता और, जानें पूरा शेड्यूल और क्या है खास

IPL 2025 का रोमांच जल्द शुरू होने वाला है! 10 टीमें, 65 दिनों में 74 मुकाबले खेलेंगी. जानें पूरा शेड्यूल, मैच टाइमिंग, वेन्यू और डबल हेडर मुकाबलों की डिटेल्स.

IPL 2025
system Edited by system

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत में अब सिर्फ कुछ दिन ही बाकी हैं. फैन्स बेसब्री से इस टी20 टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. लेकिन सवाल ये है कि इस बार टूर्नामेंट कब से शुरू होगा, कहां खेले जाएंगे मुकाबले और क्या नया देखने को मिलेगा? आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

कब होगा आईपीएल 2025 का आगाज?

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. इस बार प्लेऑफ मुकाबले कोलकाता और हैदराबाद में होंगे. क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर हैदराबाद में होगा, जबकि क्वालिफायर-2 और फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.

आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा. यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में भी कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. पूरे टूर्नामेंट में 74 मुकाबले खेले जाएंगे. यह सभी मैच भारत के 13 अलग-अलग मैदानों पर आयोजित किए जाएंगे.

मैचों की टाइमिंग कैसी होगी?

आईपीएल 2025 में कुल 62 मुकाबले शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे. वहीं, 12 मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होंगे. इस बार आईपीएल में कुल 12 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) होंगे. ये सभी शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे. आईपीएल 2025 का पहला डबल हेडर 23 मार्च को होगा.


ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को बनाया नया कप्तान, IPL 2025 में करेंगे टीम की अगुवाई


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read