

IPL 2025 CSK Vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का बुरा दौर जारी है. शुक्रवार, 11 अप्रैल को खेले गए मैच नंबर 25 में एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें करारी शिकस्त दी. कोलकाता ने चेन्नई को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की तीसरी जीत अपने नाम की.
चेन्नई की पारी 104 रन पर ढही
इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 104 रन ही बना सकी. पिच धीमी थी और बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी परेशानी हुई.
शिवम दुबे ने नाबाद 31 रन बनाए और वह टीम के टॉप स्कोरर रहे. विजय शंकर ने 29 और राहुल त्रिपाठी ने 16 रन बनाए. डेवोन कॉन्वे ने 12 रन जोड़े. बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा. कप्तान एमएस धोनी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रवींद्र जडेजा और दीपक हुड्डा खाता भी नहीं खोल सके.
कोलकाता की फिरकी में उलझे CSK
कोलकाता की ओर से स्पिनरों ने कमाल कर दिया. सुनील नरेन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को दो-दो विकेट मिले. मोईन अली और वैभव अरोड़ा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया.
105 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत शानदार रही. ओपनर सुनील नरेन ने 18 गेंदों पर 44 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उनके साथ क्विंटन डिकॉक ने 23 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे और रिंकू सिंह ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. कोलकाता ने यह लक्ष्य सिर्फ 10.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और वो भी 8 विकेट शेष रहते.
चेन्नई की लगातार पांचवीं हार
चेन्नई सुपर किंग्स की यह इस सीजन में लगातार पांचवीं हार रही. टूर्नामेंट की शुरुआत में टीम ने मुंबई इंडियंस को हराकर शानदार आगाज़ किया था. लेकिन उसके बाद से लगातार हार का सिलसिला जारी है. यह पहली बार हुआ है जब चेन्नई ने आईपीएल के एक सीजन में लगातार पांच मैच गंवाए हैं. साथ ही चेपॉक में लगातार तीन मैच हारने का यह पहला मौका है.
दोनों टीमें इस प्रकार है :
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रविंद्र, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.