Bharat Express

IPL New Rules: आईपीएल 2023 में बाजी पलट देंगे ये 5 नए नियम, टीमों को रहना होगा अलर्ट

IPL 2023 New Rules: इस आईपीएल में टीमों के कप्तान टॉस के बाद अपनी प्लेइंग 11 चुन सकते हैं. इसके पहले तक टॉस के पहले ही टीमें अंतिम एकादश का चुनाव करती थीं.

IPL 2023

एम एस धोनी

IPL 2023 New Rules: इंडियन प्रीमियर लीग-2023 का धमाकेदार आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है, जिसका फैंस बेसब्री के इंतजार कर रहे हैं. हमने देखा है कि आईपीएल का हर सीजन किसी न किसी मायने में खास होता है. ऐसे में 2023 में खेला जाने वाला आईपीएल भी कई मायनों में पहले के सीजन से अलग साबित होने जा रहा है. दरअसल, इस आईपीएल में 5 नए नियम लागू होने जा रहे हैं, जिससे पूरा गेम ही बदल जाएगा.

  • इस आईपीएल में टीमों के कप्तान टॉस के बाद अपनी प्लेइंग 11 चुन सकते हैं. इसके पहले तक टॉस के पहले ही टीमें अंतिम एकादश का चुनाव करती थीं. वहीं अब टॉस के लिए वे दो अलग-अलग टीम शीट के साथ जाएंगे. आईपीएल ने एक आंतरिक नोट में कहा कि कई नियमों में बदलाव किए गए हैं.

IPL

‘इम्पैक्ट प्लेयर’ भी होगा खास

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोट में कहा गया है, “अभी कप्तानों को टॉस से पहले टीम में बदलाव करना होता है. इस नियम को टॉस के तुरंत बाद टीम में बदलाव करने के लिए बदल दिया गया, ताकि टीमें ये देखकर कि वे पहले बल्लेबाजी कर रही हैं या गेंदबाजी, उसके अनुसार सर्वश्रेष्ठ 11 चुन सकें. यह टीमों को इम्पैक्ट प्लेयर के लिए योजना बनाने में भी मदद करेगा.” इस सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर नियम भी लागू होगा. खेल के दौरान 14वें ओवर की समाप्ति के बाद टीमें इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर सकेंगी.

IPL 2023

  • आईपीएल के नियमों में इसके अलावा एक और बड़ा बदलाव किया गया है. दरअसल, वाइड और नो बॉल के फैसले को भी टीमें चैलेंज कर सकेंगी. यानी, इसके लिए वह डीआरएस ले सकेंगी.
  • साथ ही गेंद फेंके जाने से पहले विकेटकीपर या फील्डर अनुचित मूवमेंट करता है तो बैटिंग करने वाली टीम के खाते में पेनल्टी के 5 रन जोड़ दिए जाएंगे.
  • जबकि, इस सीजन में टीमों को स्लो ओवर रेट को लेकर भी ज्यादा सावधान रहना होगा. निर्धारित समय में ओवर पूरा न करने पर प्रत्येक ओवर के लिए 5 नहीं बल्कि पेनल्टी के तौर पर सिर्फ चार फील्डर 30 गज के घेरे के बाहर रहेंगे. ऐसे में इन नियमों को लेकर टीमों को पहले की तुलना में ज्यादा सावधान रहना होगा क्योंकि नजदीकी मुकाबलों में ये बदलाव निर्णायक साबित हो सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read