

भारत के दिग्गज क्रिकेटर रह चुके इरफान पठान ने आज अपने परिवार के साथ ईद सेलिब्रेट की. बकरीद का जश्न मनाते हुए इरफान ने एक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में पठान परिवार के सदस्य ईद की बधाई देते नजर आ रहे हैं.
इरफान पठान ने वीडियो पोस्ट करके अपने ट्वीट में लिखा, “पठान परिवार सभी को ईद मुबारक कह रहा है.”
Pathan family wishes everyone EID MUBARAK. pic.twitter.com/qILv00g78q
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 7, 2025
इस वीडियो में परिवार के बुजुर्ग, बच्चे और अन्य सदस्य ईद की शुभकामनाएं देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
उन्होंने कहा, “ईद मुबारक, भगवान आपके सभी बलिदान स्वीकार करें.”
वीडियो में पारिवारिक एकता और खुशी का माहौल साफ तौर पर दिखाई देता है. इरफान पठान और उनके भाई युसूफ पठान, जो क्रिकेट जगत में लोकप्रिय हैं, ने इस विशेष अवसर पर अपने प्रशंसकों के साथ खुशी साझा की.
ईद का त्योहार मुस्लिम समुदाय के लिए खास महत्व रखता है, और इस दौरान परिवार के साथ समय बिताना एक परंपरा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी ध्यान आकर्षित किया है, जहां लोग ईद की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.