जसप्रीत बुमराह
ICC Ranking: टीम इंडिया के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. क्योंकि भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ताजा टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. बुमराह पहली पार टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया. वह इस फॉर्मेट में इससे पहले कभी तीसरे पायदान से ऊपर नहीं पहुंचे थे. जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 91 रन खर्च कर 9 विकेट चटकाए थे. विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में बुमराह अपने धाकड़ प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे. इसी प्रदर्शन के चलते जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी रैंकिंग में बदलाव देखने को मिला है.
India pacer tops the bowling charts in ICC Men’s Test Player Rankings for the first time 🤩https://t.co/FLqiGNGUTr
— ICC (@ICC) February 7, 2024
जसप्रीत बुमराह टेस्ट नंबर एक गेंदबाज
एक तरफ जहां शानदार गेंदबाजी के कारण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फायदा हुआ है. वहीं बुमराह के प्रदर्शन के चलते दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नुकसान हो गया है. वो अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने अश्विन की जगह ले ली है. वह 11 महीने से पहले नंबर पर काबिज थे. टेस्ट क्रिकेट में 499 विकेट चटकाने वाले आर अश्विन तीसरे नंबर पर आ गए हैं. जबकि, दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा काबिज हैं.
𝙏𝙝𝙚 𝙋𝙞𝙩𝙘𝙝 𝙋𝙚𝙧𝙛𝙚𝙘𝙩 𝙔𝙤𝙧𝙠𝙚𝙧 𝘿𝙤𝙚𝙨 N̶O̶T̶ 𝙀𝙭𝙞𝙨𝙩! 🎯
Say hello to ICC Men's No. 1 Ranked Bowler in Tests 👋
Our very own – Jasprit Bumrah 👌👌#TeamIndia | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/pxMYCGgj3i
— BCCI (@BCCI) February 7, 2024
जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर दो तक पहुंचे थे. वह साल 1979 के दिसंबर से 1980 के फरवरी तक दूसरे नंबर पर रहे थे.
🚨 BREAKING 🚨
Jasprit Bumrah becomes the no. 1 Test bowler in the latest ICC bowlers ranking. 👑#JaspritBumrah #INDvENG #Cricket #IndianCricket pic.twitter.com/RBRdMCHT09
— Kohli lover 👑 🐐 (@mncmrm004) February 7, 2024
जसप्रीत बुमराह का इंटरनेशनल करियर
जसप्रीत बुमराह ने अब तक 34 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 155 विकेट है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 6 विकेट हासिल करना है. वहीं बुमराह के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 89 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 149 विकेट दर्ज है. वनडे में बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट हासिल करना है. जबकि, उन्होंने 62 टी20 इंटरनेशनल मैच में 74 विकेट चटकाए हैं. टी20 फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 3 विकेट चटकाना है.
ये भी पढ़ें- NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को दी शिकस्त, रचिन रवींद्र बने प्लेयर ऑफ द मैच
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.