खेल

पिंक बॉल टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढीं मुश्किलें, दिग्गज गेंदबाज हुआ बाहर, इन 2 नए खिलाड़ियों को मिला मौका

Border Gavaskar Trophy: भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. यह मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं.

ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, हेजलवुड बाहर

दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं. पर्थ टेस्ट में हेजलवुड ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट लेकर भारत को 150 रन पर समेट दिया था. दूसरी पारी में भी उन्होंने एक विकेट लिया था.

हेजलवुड की अनुपस्थिति में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सीन एबॉट और ब्रैंडन डोगेट को टीम में शामिल किया है. हालांकि दोनों का टेस्ट डेब्यू अभी तक नहीं हुआ है. एबॉट ने 26 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 55 विकेट लिए हैं.

स्कॉट बोलैंड को मिल सकता है मौका

हेजलवुड की गैरमौजूदगी में स्कॉट बोलैंड का प्लेइंग-11 में शामिल होना लगभग तय है. बोलैंड को पर्थ टेस्ट में मौका नहीं मिला था. उन्होंने आखिरी टेस्ट जुलाई 2023 में हेडिंग्ले में खेला था. एडिलेड में यह उनका दूसरा टेस्ट हो सकता है. इससे पहले उन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां मैच खेला था.

शुभमन गिल हुए फिट

जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका लगा है वहीं भारतीय टीम के लिए राहत की खबर है. स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अब पूरी तरह से फिट हैं एयर उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. चोट के कारण वे पर्थ टेस्ट नहीं खेल पाए थे. अब उनके दूसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद है.

दुसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, ब्रैंडन डोगेट, सीन एबॉट.

भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल.

-भारत एक्सप्रेस

Prashant Rai

Recent Posts

दिल्ली में पोस्टर वार, ‘AAP’ ने BJP से पूछा दूल्हा कौन? भाजपा ने दिया ये जवाब

आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया. 14 सेकंड…

22 mins ago

Mahakumbh 2025: कुम्भ मेले मे संतों ने लगाया मफिया अतीक अहमद का विवादित पोस्टर

प्रयागराज महाकुंभ में एक विवादित पोस्टर लगा है, जिसमें कुख्यात माफिया अतीक अहमद का नाम…

28 mins ago

एनआईए ने झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में सीपीआई (माओवादी) गतिविधियों के मामले में कई स्थानों पर की छापेमारी

NIA Raid in Jharkhand: एनआईए की टीमों ने आठ जगहों पर संदिग्धों और ओवरग्राउंड वर्कर्स…

51 mins ago

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर, 2025 में आयोजित होगा महाकुंभ मेला

महाकुंभ मेला में होने वाली तैयारियों में प्रशासन और विभिन्न एजेंसियां पूरी तरह से जुटी…

52 mins ago

किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर ने महाकुंभ मेला से पहले किया ‘हवन’, धार्मिक वातावरण में आयोजन की शुरुआत

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेला के मद्देनजर किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर ने आज…

1 hour ago