कगिसो रबाडा (सोर्स- एक्स)
India vs South Africa 1st Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन शुरुआत में ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा पांच रन बनाकर आउट हो गए. कगिसो रबाडा ने उन्हें पवेलियन भेजा. भारत के खिलाफ मैच में रबाडा अलग ही लय में दिख रहे थे. उन्होंने पांच खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसी के साथ वह अपने नाम एक खास उपलब्धी हासिल कर ली.
इंटरनेशनल क्रिकेट में रबाडा के 500 विकेट पूरे
कगिसो रबाडा ने भारत के खिलाफ पांच विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने पांच सौ विकेट पूरे कर लिए हैं. 28 साल की उम्र में रबाडा ने ये कारनामा कर दिखाया है. यह उपलब्धि हासिल कर रबाडा ने बता दिया है कि उनकी गिनती दुनिया के टॉप गेंदबाजों में क्यों होती है.
Breathing 🔥
Five-wicket haul on the opening day for Kagiso Rabada 💪
📝 #SAvIND: https://t.co/REqMWoHhqd pic.twitter.com/mrOSVNOVwW
— ICC (@ICC) December 26, 2023
रबाडा ने झटके पांच विकेट
कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाए. रबाडा ने पांच खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. प्रोटियाज गेंदबाज ने सबसे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को चलता किया. वह 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उसके बाद रबाडा ने श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, रविचंद्र अश्विन और शार्दुल ठाकुर को चलता किया.
ये भी पढ़ें- IND vs SA: प्रसिद्ध कृष्णा ने टेस्ट क्रिकेट में किया डेब्यू, जसप्रीम बुमराह ने दिया कैप
रबाडा ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
सेंचुरियन के मैदान पर भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में पांच विकेट लेकर कगिसो रबाडा ने कई रिकॉर्ड बना दिए. रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में 14वीं बार पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं. सेंचुरियन के मैदान में भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में किसी भी खिलाड़ी ने पांच विकेट नहीं लिया था लेकिन रबाडा ने ये कारनामा करके दिखा दिया. इस समय भारतीय टीम के 8 विकेट गिर चुके हैं, ऐसे में उनके पास अभी और विकेट लेने का मौका है.