Bharat Express

IND vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट में KL Rahul का शानदार शतक, तेंदुलकर के क्लब में हुए शामिल

बॉक्सिंग डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 101 रन बनाए.

KL Rahul

केएल राहुल (सोर्स- एक्स)

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम ने पहली पारी में 245 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक जमाया. उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के की मदद से 133 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल (101 रन) सर्वाधिक रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल के बल्ले से दो साल बाद ये शतक आई है. इससे पहला शतक दो साल पहले केएल राहुल ने बॉक्सिंड डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी मैदान पर जड़ा था.

केएल राहुल ने खेली शतकीय पारी

टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल ने दो साल बाद शतक जमाया है. इससे पहले उन्होंने इसी मैदान पर इसी टीम के खिलाफ शतक बनाया था. विदेशी धरती पर केएल राहुल का ये सातवां शतक है. राहुल ने अपने सात शतक ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ लगाए हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल राहुल ने 137 गेंदों में 101 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. नांद्र बर्गर ने उन्हें बोल्ड कर दिया. राहुल के आउट होने के साथ ही टीम इंडिया की पहली पारी 245 रन पर सिमट गई.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: सेंचुरियन की डेंजरस पिच पर अफ्रीकी गेंदबाजों का कहर, पहले दिन तीन भारतीय प्लेयर्स हुए चोटिल

बॉक्सिंग डे से केएल राहुल का है खास कनेक्शन

केएल राहुल का बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से खास कनेक्शन भी है. उनके करियर का यह तीसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट है. इससे पहले उन्होंने साल 2021 और 2014 में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला है. केएल राहुल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ही अपने टेस्ट क्रिकेट का आगाज किया था. उसके बाद साल 2021 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 123 रनों की पारी खेली थी.

सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हुए केएल

बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जमाते ही केएल राहुल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हो गए. बॉक्सिंग डे पर सचिन तेंदुलकर ने दो शतक जमाए हैं. वहीं अजिंक्य रहाणे ने भी बॉक्सिंह डे टेस्ट में दो शतक जड़े हैं. अब केएल राहुल तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने बॉक्सिंग डे पर दो शतक जमाए हैं. बता दें कि भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read