Photo- Punjab Kings (@PunjabKingsIPL)/ Twitter
PBKS vs RR IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 8वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुवाहाटी में खेला गया. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन की ताबड़तोड़ शुरुआत के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए. इस दौरान धवन ने 48वां अर्धशतक जमाया. वहीं बात अगर युवा विकेट कीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की करे तो उन्होंने 34 बॉल पर 60 रन बनाते हुए अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक बनाया.
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. हालांकि अंत में ये मैच बेहद रोमांचक जरूर रहा. लेकिन राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 192 रन ही बना पाई और पंजाब ने 5 रन से ये मैच जीत लिया. पंजाब किंग्स की जीत के हीरो कप्तान शिखर धवन और तेज गेंदबाज नाथन एलिस रहे.
That's that from Match 8. @PunjabKingsIPL win their second game on the trot as they beat #RR by 5 runs.
Scorecard – https://t.co/Cmk3rElYKu #TATAIPL #RRvPBKS #IPL2023 pic.twitter.com/R9j1jFpt5C
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
-20 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 124-6
-15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 192-7
Gabbar ➡️ Arsh ➡️ Burrahhh!
Guwahati mei bol diya Halla 💥#RRvPBKS #SaddaPunjab #TATAIPL pic.twitter.com/52a19o4HKO
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 5, 2023
-10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 88-3
-5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 48-2
-राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू
1️⃣9️⃣8️⃣ to defend! 😤
Now time for Sadde bowlers to grab the win! 💪#JazbaHaiPunjabi | #SaddaPunjab | #TATAIPL | #RRvPBKS
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 5, 2023
-20 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 197-4
-15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 152-1
-10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 92-1
-प्रभसिमरन सिंह ने जड़ी फिफ्टी
Prabh da Jazba, mashallah! 🤩
Sadda 🦁 scores his first-ever 5️⃣0️⃣ in #TATAIPL#RRvPBKS #JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #TATAIPL pic.twitter.com/QG2GNwLAOT
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 5, 2023
-5ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 56-0
पंजाब किंग्स ने तेज जबरदस्त शुरुआत की है. पांच ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 56 रन है. प्रभसिमरन सिंह 39 और शिखर धवन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-पंजाब की बल्लेबाजी शुरू
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
RR: संजू सैमसन (C), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, मुरुगन अश्विन, ध्रुव जुरेल.
PBKS: शिखर धवन (C), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, सैम करन, शाहरुख खान, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह। इम्पैक्ट प्लेयर्स: ऋषि धवन, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायड़े.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.