Bharat Express

इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes के घर में नकाबपोश लुटेरों ने की चोरी, पत्नी और बच्चे भी थे मौजूद

बेन स्टोक्स ने पुष्टि की कि हालांकि उनके परिवार को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कई “भावनात्मक” वस्तुएं चोरी हो गईं.

इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स

इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के घर में चोरी की खबर सामने आई है. नकाब पहने चोरों ने उनके घर से कीमती सामान, गहने और कई व्यक्तिगत चीजें चुरा लीं. इनमें कई चीजें उनके परिवार के लिए भावनात्मक रूप से बहुत कीमती थीं. चोरी के समय स्टोक्स की पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे भी घर में थे, हालांकि किसी को शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा.

स्टोक्स ने इस घटना पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बताया. उन्होंने लिखा, “गुरुवार, 17 अक्टूबर की शाम, उत्तर-पूर्व के कासल ईडन इलाके में नकाबपोश लोगों ने मेरे घर में चोरी की. वे गहने, अन्य कीमती सामान और कई व्यक्तिगत चीजें लेकर भाग गए. इनमें से कई चीजें मेरे और मेरे परिवार के लिए भावनात्मक रूप से बहुत कीमती हैं.” उन्होंने कहा कि इस घटना ने उनके परिवार को मानसिक रूप से झकझोर दिया है.

इंग्लैंड के कप्तान ने कुछ चोरी किए गए सामान की तस्वीरें भी साझा कीं, ताकि लोग उन्हें पहचानने में मदद कर सकें. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि उनका मुख्य उद्देश्य सामान वापस पाना नहीं, बल्कि दोषियों को पकड़ने में पुलिस की मदद करना है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस मामले में कोई भी जानकारी हो तो डरहम पुलिस से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें- World Test Championship: Bumrah को पछाड़कर Rabada बने टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में No.1

स्टोक्स ने पुलिस का धन्यवाद किया और बताया कि अब तक पुलिस उनके परिवार का पूरा समर्थन कर रही है. इसी बीच, पाकिस्तान ने अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को 2-1 से हराकर टेस्ट सीरीज जीत ली. इंग्लैंड की टीम स्पिन-अनुकूल पिचों पर संघर्ष करती नजर आई.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read