रबाडा और बुमराह (फोटो- सोशल मीडिया)
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद ICC पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. रबाडा ने दोनों पारियों में 9 विकेट चटकाए, जिससे दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से जीत मिली. 29 वर्षीय रबाडा ने टेस्ट के पहले दिन सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बनने का कीर्तिमान भी हासिल किया.
रबाडा ने इससे पहले जनवरी 2018 में न्यूलैंड में भारत के खिलाफ शानदार श्रृंखला के बाद शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी, जहां वह साल के अधिकांश समय दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने रहे थे. रबाडा के अलावा, अन्य गेंदबाजों ने भी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में काफी सुधार किया है. पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने अपने करियर में पहली बार शीर्ष 10 में प्रवेश किया है, रावलपिंडी में तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में 9 विकेट लेने के बाद वे आठ पायदान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
No respite when Kagiso Rabada is at his best 👊#WTC25 State of Play 👉 https://t.co/g9QCZ8niWC pic.twitter.com/tG7VwWbbtE
— ICC (@ICC) October 30, 2024
सैंटनर ने हासिल की करियर की बेस्ट रैकिंग
अपने फॉर्म के साथ, सैंटनर (Mitchell Santner) अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 39वीं पर नजर गड़ाए हुए हैं, जो उन्होंने जनवरी 2017 में हासिल की थी. बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम तीन पायदान ऊपर चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के गस एटकिंसन दो पायदान की बढ़त के साथ 22वें स्थान पर हैं. पाकिस्तान के साजिद खान 12 पायदान की बढ़त के साथ 38वें स्थान पर हैं और दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर 9 पायदान की बढ़त के साथ टॉप-50 में शामिल हो गए हैं.
रचिन रवींद्र टॉप 10 में पहुंचे
बल्लेबाजी में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हाल की पारियों में 30 और 77 रन बनाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस बीच, पाकिस्तान के सऊद शकील और न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र पहली बार शीर्ष 10 में पहुंचे हैं.
न्यूजीलैंड की स्थिति सुधरी
इन प्रदर्शनों के बाद, आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में न्यूजीलैंड 50 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. न्यूजीलैंड की स्थिति में सुधार की संभावना है, क्योंकि भारत के खिलाफ सीरीज में एक मैच और इंग्लैंड के खिलाफ तीन घरेलू टेस्ट मैच बाकी हैं, जिससे वे अपने प्रतिशत अंकों को 64.29 तक बढ़ा सकते हैं.
WTC तालिका में भारत शीर्ष पर
इस बीच, भारत 62.82 प्रतिशत अंकों के साथ डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर है, लेकिन आगे उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के साथ एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया, जो वर्तमान में दूसरे स्थान पर है भारत से बहुत पीछे है और अगर भारत लड़खड़ाता है तो वह लाभ उठाने के लिए तैयार है. श्रीलंका तीसरे स्थान पर बना हुआ है, जिससे डब्ल्यूटीसी प्रतियोगिता में एक डार्क हॉर्स के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हो गई है.
-भारत एक्सप्रेस