Photo- IndianPremierLeague (@IPL)/Twitter
MI vs KKR, IPL 2023 LIVE: मुंबई इंडियंस रविवार, 16 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2023 के 22वें मैच में नीतीश राणा की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार लय में नजर आई. इस मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे उनकी जगह मुंबई की कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई. हालांकि इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते जरूर उतरे. टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बॉलिंग चुनी.
पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने वेंकटेश अय्यर की शतकीय पारी के दम पर 186 रनों का लक्ष्य मुंबई के सामने रखा. इस लक्ष्य के जवाब में मुंबई ने रोहित शर्मा और ईशान किशन की धमाकेदार शुरुआत के बाद छह विकेट के नुकसान पर हासिल किया. इस मैच में सचिन तेंदुलकर के बेट अर्जुन तेंदुलकर को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार डेब्यू का मौका मिला.
2⃣ wins in a row for @mipaltan! 👏 👏#MI beat #KKR by 5 wickets to bag two more points! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/CcXVDhfzmi #TATAIPL | #MIvKKR pic.twitter.com/9oYgBrF0Fe
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
-17.4 ओवर्स में मुंबई ने लक्ष्य हासिल किया.
-14 ओवर्स के बाद मुंबई का स्कोर तीन विकेट पर 148 रन है.
💥💥 5️⃣8️⃣(25) 🙌#OneFamily #ESADay #MIvKKR #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL @ril_foundation @ishankishan51 pic.twitter.com/MD8k8P3qOc
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 16, 2023
5 ओवर के बाद MI का स्कोर: 65-1
-इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए रोहित शर्मा (20 रन) बनाकर आउट हुए.
मुंबई की बल्लेबाजी शुरू
Innings Break!
A mighty TON from @venkateshiyer powers @KKRiders to 185/6 👏 👏
Hrithik Shokeen scalps 2⃣ wickets 👌 👌
The @mipaltan chase to begin shortly! 👍 👍
Who will win the 2 points today 🤔
Scorecard ▶️ https://t.co/CcXVDhfzmi #TATAIPL | #MIvKKR pic.twitter.com/LxO2ejBjYf
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
-20 ओवर के बाद KKR का स्कोर: 185-6
-15 ओवर के बाद KKR का स्कोर: 140-4
Nevermind, @IPL helped us out with this 📸 https://t.co/ZNIgDLuyBU pic.twitter.com/z2sYLSA9TE
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 16, 2023
-10 ओवर के बाद KKR का स्कोर: 89-3
रहमानुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर हैं.
5 ओवर के बाद KKR का स्कोर: 55-1
-केकेआर की बल्लेबाजी शुरू
मैच में ये होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11
KKR: रहमनुल्लाह गुरबाज (WK), एन जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (C), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.
MI: ईशान किशन (WK), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव (C), तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, रिले मेरेडिथ और डुआन जानसेन.