भरत और विराट कोहली (फोटो- @BCCI)
IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के बाद भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 400 रन बना लिए हैं जबकि टीम के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. चौथे दिन के खेल में भारत को रवींद्र जडेजा (28) के रूप में झटका लगा जब वह मर्फी की गेंद पर उस्मान ख्वाजा को कैच दे बैठे. वहीं विराट कोहली ने अपने करियर का 28वां शतक जड़ा. केएस. भरत ने 44 रनों की पारी खेली और वह लियोन का शिकार बने.
श्रेयस अय्यर को लेकर चिंता
भारत के लिए चिंता की बात श्रेयस अय्यर का मैदान पर न उतरना रहा है. सुबह उन्होंने पीठ में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के साथ भरत को भेजा गया. मैच की बात करें तो अब तक भारतीय टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी की है और ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों के करीब पहुंचते नजर आ रहे हैं.
भारत की पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 42 और कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रन बनाये. पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उसके स्पिनरों नाथन लियोन, मैथ्यू कुहनमैन और टॉड मर्फी ने एक-एक विकेट लिया था. जबकि चौथे दिन मर्फी ने एक और विकेट झटका है.
इसके पहले, तीसरा दिन भारतीय टीम के नाम रहा. शुभमन गिल ने शानदार शतक ठोका तो बाकी बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिए. पिच की बात करें तो पिच में अभी भी स्पिनरों को कुछ खास नजर नहीं आ रहा है. भारत अभी भी 80 रन पीछे है और उन्हें चौथी पारी में भी खेलना है, ऐसे में देखना होगा कि चौथे दिन दूसरे सत्र में टीम इंडिया के बल्लेबाज किस अप्रोच से बल्लेबाजी करेंगे.
ये भी पढ़ें: Shubman Gill: एक साल में तीनों फॉर्मेट में शतक, 23 साल के इस बल्लेबाज ने बनाए कई रिकॉर्ड
गिल ने जड़ा शानदार शतक
गिल ने अपना दूसरा और भारत में पहला शतक बनाया. गिल ने 235 गेंदों पर 128 रन में 12 चौके और एक छक्का लगाया. विराट ने 14 महीने के बाद जाकर पहला अर्धशतक बनाया. इस पारी के दौरान विराट कोहली घर में 4000 रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए.
भारत एक्सप्रेस