Bharat Express

IND VS SA: राहुल और सूर्य की हाफ सेंचुरी ने भारत को पहले T20 मैच में दिलाई शानदार जीत

IND VS SA: राहुल और सूर्य की हाफ सेंचुरी ने भारत को पहले T20 मैच में दिलाई शानदार जीत

साउथ अफ्रीक के खिलाफ पहले T20 मैच में भारत की जीत

तिरुवनंतपुरम : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली . तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए. जवाब में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव नेे अपने अदर्शतकों की मदद से  16.4 ओवर में 8 विकेट से टारगेट को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

अर्शदीप और दीपक ने मचाया धमाल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20  मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. खासकर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह औऱ दीपक चाहर ने अपनी दमदार बॉलिंग से अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी.  अर्शदीप ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए और दीपक चाहर ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 अहम विकेट लिए. दोनों गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को संभलने का मौैका नहीं दिया औऱ नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते रहे.अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे सीरीज के दौरान आराम दिया गया था. उन्होंने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध पहले ही मैच में टीम में शनदार वापसी की. एक समय ऐसा लग रहा था कि अफ्रीकी बल्लेबाज 100 रनों का आकंडा भी पार नहीं कर पाएंगे. लेकिन केशव महाराज ने  35 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेल साउथ अफ्रीका को 100 रन के पार पहुंचाया.

राहुल-सूर्य की धमाकेदार बल्लेबाजी

साउथ अफ्रीक के खिलाफ पहले T20 मैच में भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल (51 नाबाद) और सूर्यकुमार यादव (50 नाबाद) ने 63 गेंदों में 93 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत की जीत को सुनिश्चिचत कर दिया. केएल राहुल ने संभलकर खेलना शुरु किया और टीम को टारगेट स्कोर के करीब ले गए. वही  सूर्यकुमार यादव ने आते ही नॉर्टजे की लगातार गेंदों पर दो छक्के लगाते ही तेजी से रन बटोरना शुरु किया.  भारत को 16.4 ओवर में 110/2 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

 
-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read