Bharat Express

World Athletics Championship: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत को दिलाया पहला गोल्ड

World Athletics Championship 2023: गोल्डन बॉय नीरज विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पर निशाना साधने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

neeraj chopra

नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra Wins Gold: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship 2023) में गोल्ड जीतकर भारत के नीरज (Neeraj Chopra) ने इतिहास रच दिया है. गोल्डन बॉय नीरज विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पर निशाना साधने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. जैवलिन थ्रो इवेंट में 88.17 के थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा ने गोल्ड पर निशाना साधा.

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट में यह नीरज का पहला गोल्ड है. ओलंपिक गेम्स, एशियाई गेम्स, राष्ट्रमंडल गेम्स और डायमंड लीग में चैंपियन इस खिलाड़ी ने विश्व चैंपियनशिप में भारत को पहला गोल्ड दिला दिया है.

जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 88.17 का थ्रो किया और अंत तक लीड करते रहे. इस इवेंट में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर जीता. जबकि चेक रिपब्लिक के जाकुब वेदलेच ने ब्रॉन्ज जीता.

दूसरे राउंड में आया नीरज का विनिंग थ्रो

हालांकि, नीरज की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी और पहले राउंड में उनके थ्रो को फाउल करार दिया गया था. लेकिन ओलंपिक चैंपियन इस खिलाड़ी ने दूसरे राउंड में जबरदस्त वापसी की और 88.17 मीटर का थ्रो कर टॉप पोजीशन पर कब्जा जमा लिया. उसके बाद अंत तक नीरज टॉप पर बने रहे. उन्हें पाकिस्तान के अरशद नदीम ने चुनौती जरूर दी लेकिन वह नीरज के थ्रो को पार नहीं कर सके. अरशद ने इस इवेंट में सिल्वर जीता.

नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड में अपने पहले ही अटेंप्ट में 88.77 मीटर भाला फेंककर फाइनल में प्रवेश कर लिया था. इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने पेरिस में होने वाले अगले ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया था. यह इस सीजन का उनका बेस्ट प्रदर्शन भी रहा था.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023: टीम इंडिया के सामने नई मुसीबत! रोहित, ईशान क‍िशन या शुभमन? ओपनिंग ने दी ‘टेंशन’, देखें इनके रिकॉर्ड्स

ओलंपिक चैंपियन नीरज ने विश्व चैंपियनशिप में पिछली बार सिल्वर हासिल किया था. लेकिन अबकी उन्होंने सिल्वर को गोल्ड में बदलकर इतिहास रच दिया है. भारतीय स्टार एथलीट ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीता था. वह 2018 में एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में भी गोल्ड जीतने में सफल रहे. इसके अलावा उन्होंने पिछले साल डायमंड लीग भी जीता था. नीरज की विश्व चैंपियनशिप में खिताबी जीत के बाद उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read