ओली पोप (फोटो- आईसीसी)
IND vs ENG: भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के ऑली पोप ने शानदार शतक जड़ दिया है. इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 154 गेंदों में 10 चौकों की मदद से अपना टेस्ट शतक पूरा किया. पोप ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां और भारत की धरती पर पहला शतक है. इतना ही नहीं, साल 2018 के बाद भारत के खिलाफ दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले ऑली पोप दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये कारनामा श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिमुथ करुणारत्ने ने साल 2022 में बेंगलुरु में 107 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.
भारत के खिलाफ साल 2018 के बाद दूसरी पारी में शतक जमाने वाले खिलाड़ी
श्रीलंका के करुणारत्ने, बेंगलुरु (107)2022
ओली पोप, हैदराबाद नाबाद 148 रन (2024)
इससे पहले साल 2012 के नवंबर में अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एलिस्टर कुक ने 176 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद ओली पोप ने 148 रनों की पारी खेली है. पोप की ओर से दूसरी पारी में बनाया गया स्कोर भारत में किसी भी टेस्ट मैच में किसी भी खिलाड़ी की ओर से बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.
A remarkable hundred from Ollie Pope 🤩#WTC 25 | #INDvENG pic.twitter.com/KpXsweZNu7
— ICC (@ICC) January 27, 2024
इंग्लैंड ने बनाई 126 रन की बढ़त
ओली पोप के शतक के दम पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 316 रन बना लिए हैं. जिससे मेहमान टीम ने 126 रन की बढ़त बना ली है. ओली पोप 148 और रेहान अहमद 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच बेहतरीन पार्टनरशिप हो चुकी है.
भारत ने पहली पारी में बनाए 436 रन
इससे पहले तीसरे दिन के सुबह में पहले सेशन में भारत देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकी और शुरूआती 54 मिनट में ही बचे हुए 3 विकेट गिर गए. इंग्लैंड की पहली पारी के 246 रन के जवाब में भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 436 रन बनाए. रविंद्र जडेजा, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल शतक बनाने से चूक गए. तीनों बल्लेबाज 87, 86 और 80 रन बनाकर आउट हो गए.
ये भी पढ़ें- WTC 2025: इंग्लैंड में ही क्यों कराए जा रहे है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल? जाने इसकी वजह