Photo- England Cricket (@englandcricket) / Twitter
PAK vs ENG Test: बेन स्टोक्स और मैकुलम (Brendon McCullum) के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. पहले न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत और अब पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. खास बात ये है कि इंग्लिश टीम टेस्ट क्रिकेट खेलने के तरीके को बदल रही है और इसमें सफलता भी पा रहे हैं. दूसरी ओर, पाकिस्तान को अपनी गेंदबाजी को ठीक करने की जरूरत है क्योंकि उअबरार अहमद के अलावा अन्य गेंदबाज अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. बता दें, 17 साल बाद पाकिस्तान की जमीन पर टेस्ट सीरीज खेलने आई इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में चौथे ही दिन शानदार जीत हासिल कर ली है. मुल्तान में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 26 रनों से हरा दिया. इसी के साथ उसने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.
मैच हाइलाइट्स
मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 281 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान 202 रनों पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 79 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी और 275 रन बनाने में सफल रही थी. बता दें, इंग्लैंड ने 22 साल बाद पाकिस्तान को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराया है.
ये भी पढ़ें: Sanju Samson: टीम इंडिया ने किया नजरअंदाज, अब इस देश से खेलने का मिला ऑफर!
8️⃣ wins from 9️⃣ Tests under the coach and skipper 👏
We're on to something good.
🇵🇰 #PAKvENG 🏴 pic.twitter.com/NGboizaTTF
— England Cricket (@englandcricket) December 12, 2022
बाबर का फ्लॉप शो
चाहे किसी भी फॉर्मेट का खेल लगातार पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का फ्लॉप शो पूरी टीम को परेशान कर रहा है. उनके अलावाल भी कई ऐसे बल्लेबाज है जो रन नहीं बना रहे है, जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा रहा है. वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट को नया लुक देने के लिए बेताब है.
रावलपिंडी में रोमांचक अंत के बाद मुल्तान में भी इसी तरह की स्थिति सामने आई, जहां पाकिस्तान को जीत के लिए सिर्फ 26 रन की जरूरत थी. लेकिन ओली रॉबिन्सन ने अंतिम खिलाड़ी मोहम्मद अली को आउट करके अपनी टीम के लिए ऐतिहासिक जीत हासिल की. मैकुलम के पदभार संभालने के बाद से इंग्लैंड की यह नौवीं जीत है, जाहिर है कि ‘बाजबॉल’ नाम का उनका जोखिम उठाने वाला रवैया कमाल कर रहा है.
-भारत एक्सप्रेस