Bharat Express

PAK VS ENG: इंग्लिश बल्लेबाजों की तूफानी बल्लेबाजी देख, पाकिस्तानी महिला ने किया कातिलाना डांस … VIDEO वायरल

रावलपिंडी टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो रही थी, तभी स्टेडियम के बाहर छत पर डांस करते हुए एक महिला पर सबकी नजर पड़ी. डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

PAK VS ENG

Photo Credit- Twitter

PAK vs ENG 1st Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर है और पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है. वहीं रावलपिंडी टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो रही थी, तभी स्टेडियम के बाहर छत पर डांस करते हुए एक महिला पर सबकी नजर पड़ी. डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक ओर जहां इंग्लैंड के बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुलाई कर रहे थे, वहीं मैदान के बाहर दूर एक छत पर खड़ी इस महिला ने अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों का दिल जीत लिया.

ये भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy Final: फाइनल में भी चला कप्तान का जादू, सौराष्ट्र के सामने 249 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान 42वें ओवर में जो रूट और ओली पोप क्रीज पर थे. इस दौरान साड़ी पहनी एक महिला स्टेडियम के बाहर छत पर डांस करती नजर आई. महिला का ये डांस फैंस को खूब पंसद आया और सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कमेंटेटर को भी यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘वाह! कितना सुंदर दृश्य है.

4 बल्लेबाजों के शतक, इंग्लैंड का स्कोर 657/10

इंग्लैंड के लिए पहले दिन 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़े. पाकिस्तान दौरे के लिए एक शानदार शुरुआत की. खास बात ये रही कि दोनों ही इंग्लिश ओपनर्स ने सेंचुरी लगाते हुए 35.4 ओवर में ही 233 रन की पार्टनरशिप कर डाली. इसके बाद पोप ने 108 रन और ब्रूक 101 रन पर नाबाद हैं.

112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

न केवल गुरुवार को इंग्लिश बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी की बल्कि इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में 112 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा. मैच के पहले दिन इंग्लिश टीम ने 506 रन बनाए. टेस्ट इतिहास में पहली बार पहले दिन 500 से ज्यादा रन बने. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था. कंगारू टीम ने 1910 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 विकेट पर 494 रन बनाए थे. इस तरह इंग्लैंड ने 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.

बात अगर इस मैच की करे तो इंग्लिश टीम ने मैच पर पूरी तरह से अपना कब्जा जमा रखा है. पहली ही पारी में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर सेट किया है. वहीं पाकिस्तान की पारी की शुरुआत भी अच्छी रही है. लेकिन अगर मेजबान टीम को ये मैच बचाना है तो एक बड़ा स्कोर बनाना होगा. हालांकि फॉलोऑन का खतरा पाकिस्तान पर अब भी कायम है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read