नजम सेठी और जय शाह
Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए गुरुवार को तारीखों की घोषणा कर दी गई. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में पीसीबी द्वारा प्रस्तावित एक हाइब्रिड मॉडल के तहत 31 अगस्त-17 सितंबर तक खेला जाएगा. एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और शेष श्रीलंका की मेजबानी में होंगे. वहीं टूर्नामेंट के लिए तारीखों के ऐलान के बाद पीसीबी चीफ (PCB Chief) नजम सेठी ने गुरुवार को कहा कि वह बीसीसीआई की स्थिति को समझते हैं. हाइब्रिड मॉडल एशिया कप 2023 की मेजबानी के लिए सबसे व्यवहार्य समाधान था.
सेठी की टिप्पणी एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा 2023 एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका द्वारा 31 अगस्त से 17 सितंबर तक हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किए जाने के कुछ घंटों बाद आई. 2008 के बाद यह पहली बार होगा कि पाकिस्तान में एक बहु-राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन किया जाएगा.
पीसीबी प्रमुख ने फैसले पर जताई खुशी
नजम सेठी ने कहा, “मुझे खुशी है कि एसीसी एशिया कप 2023 के लिए हमारे हाइब्रिड संस्करण को स्वीकार कर लिया गया है. इसका मतलब है कि पीसीबी इवेंट होस्ट के रूप में रहेगा और श्रीलंका के साथ तटस्थ स्थान के रूप में मैचों का मंचन करेगा, जो भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान जाने में असमर्थता के कारण आवश्यक था.” सेठी ने कहा, “हमारे जोशीले प्रशंसक 15 साल में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में एक्शन देखना पसंद करते, लेकिन हम बीसीसीआई की स्थिति को समझते हैं. पीसीबी की तरह, बीसीसीआई को भी सीमा पार करने से पहले सरकार की मंजूरी की आवश्यकता होती है.”
کرکٹ کے شائقین کے لیے بڑی خوشخبری
ایشیا کپ ایک بار پھر پاکستان میں۔ پاکستان کرکٹ بورڈ کی مینجمنٹ کمیٹی کے چیئرمین نجم سیٹھی کا پیش کردہ ہائبرڈ ماڈل منظور, ایشیا کپ31 اگست سے17 ستمبر تک ہوگا۔ ابتدائی میچز پاکستان میں ہونگے جس کے بعد بقیہ میچز سری لنکا میں کھیلے جائیں گے۔ pic.twitter.com/r9jUZ8jCGX— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 15, 2023
पीसीबी की तरफ से हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान न जाने के भारत के फैसले के बाद आया था. नजम सेठी ने कहा, “हाइब्रिड मॉडल सबसे अच्छा समाधान था और यही कारण है कि मैंने इसकी इतनी पुरजोर वकालत की. हाइब्रिड मॉडल की स्वीकृति का मतलब है कि एसीसी एक साथ और एकजुट रहेगी और आने वाले 20 महीनों में उपमहाद्वीप के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए दिलचस्प और रोमांचक समय में क्रिकेट का खेल फलता-फूलता रहेगा और आगे बढ़ेगा.”
जय शाह की तारीफ की
साथ ही नजम सेठी ने एसीसी के अध्यक्ष जय शाह की तारीफ की और कहा, “एसीसी को मजबूत करने के लिए मैं जय शाह के प्रयासों की सराहना करता हूं. हमारी कोशिश सामूहिक रूप से एक-दूसरे के हितों की रक्षा करना और उभरते एशियाई देशों को मंच प्रदान करना है.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.