Bharat Express

SA vs NZ: क्विंटन डिकॉक के बल्ले से निकला वर्ल्ड कप 2023 में चौथा शतक, खतरे में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

SA vs NZ: क्विंटन डिकॉक ने अपनी पारी के दौरान रासी वान दर दुसें के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली.

Quinton de Kock

क्विंटन डिकॉक (सोर्स-X)

New ZeaLand vs South Africa: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया है. डिकॉक का यह वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में यह चौथा शतक है. डी कॉक इस वर्ल्ड कप में गजब की लय में नजर आ रहे हैं. वे गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहे हैं और मैदान के चारों तरफ जबरदस्त शॉट्स खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप मैच में डी कॉक ने 103 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज पारी की शुरुआत करते हैं. वह पारी की शुरुआत करते हुए दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. क्विंटन डिकॉक ने 21 शतक जड़े हैं, जबकि उनसे पहले एबी डीविलियर्स हैं, जिन्होंने 25 सेंचुरी जड़ी है. साउथ अफ्रीका के लिए पारी की शुरुआत करते हुए सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम है, जिन्होंने 27 शतक जड़े हैं.

वहीं एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वालों में क्विंटन डिकॉक संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. उनके अलावा कुमारा संगकारा ने भी 2015 के वर्ल्ड कप में 4 शतक जड़े थे. बता दें कि इस लिस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टॉप पर हैं, जिनके नाम 2019 के वर्ल्ड कप में 5 शतक हैं. डिकॉक ने इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और बांग्दालेश के खिलाफ शतक जड़ा है.

क्विंटन डिकॉक ने अपनी पारी के दौरान रासी वान दर दुसें के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली. दोनों ने मिलकर गिब्स-कर्सटन के 1999 के वर्ल्ड कप में की गई 176 रनों की पार्टनरशिप को पीछे छोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंछ लेशियाई क्रिकेटर ने ध्वस्त किया बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 में 24 साल की उम्र में बनाए सबसे तेज 2000 रन

साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11

टेंबा बावुमा, क्विंटन डिकॉक, रासी वान दर दुसें, एडन मारक्रम, हाइनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, जेराल्ड कट्ज़ी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगिसानी एनगिडी

न्यूजीलैंड प्लेइंग 11

डेवन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम (c)†, ग्लेन फ़िलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest