रवि शास्त्री औऱ फारुख इंजीनियर को मिला बीसीसीआई का बड़ा अवार्ड (सोर्स- बीसीसीआई)
BCCI Awards 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से मंगलवार को हैदराबाद में सालाना अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन किया गया. साल 2019 में पहली बार अवॉर्ड समारोह का आयोजन हुआ था. उसके बाद यह दूसरी बार है, जब बीसीसीआई अवार्ड का आयोजन हुआ. इस समारोह में इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के मुख्य कोच रह चुके रवि शास्त्री को भी खास अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
रवि शास्त्री और फारूख इंजीनियर को मिला BCCI का बड़ा अवार्ड
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री को सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया. ये अवॉर्ड बीसीसीआई का सबसे बड़ा अवार्ड है. शास्त्री के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर को भी बीसीसीआई के इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
🏆 𝗖𝗼𝗹. 𝗖.𝗞. 𝗡𝗮𝘆𝘂𝗱𝘂 𝗟𝗶𝗳𝗲𝘁𝗶𝗺𝗲 𝗔𝗰𝗵𝗶𝗲𝘃𝗲𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗔𝘄𝗮𝗿𝗱
Congratulations to Mr. Farokh Engineer who receives the prestigious award 👏👏#NamanAwards pic.twitter.com/WlPRoWzxVA
— BCCI (@BCCI) January 23, 2024
BCCI President Mr. Roger Binny and BCCI Honorary Secretary, Mr. @JayShah present the Col. C.K. Nayudu Lifetime Achievement Award to Mr. Farokh Engineer 🏆👏#NamanAwards pic.twitter.com/4XqM2kmLUE
— BCCI (@BCCI) January 23, 2024
भारतीय क्रिकेट टीम में रवि शास्त्री का योगदान
बता दें कि पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कमेंट्री की दुनिया में अपनी पहचान बनाई. वह दो बार भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच भी रह चुके हैं. वह साल 2014 से 2016 तक टीम इंडिया के निदेशक के रूप में अपनी भूमिका निभाई. इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी में 2017 से 2021 के टी20 वर्ल्ड कप तक टीम के मुख्य कोच रहे. उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं भारत ने उनके निर्देशन में ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी. हालांकि, उनके रहते हुए भारत ने एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई.
Mr. Ravi Shastri receives the prestigious 𝗖𝗼𝗹. 𝗖.𝗞. 𝗡𝗮𝘆𝘂𝗱𝘂 𝗟𝗶𝗳𝗲𝘁𝗶𝗺𝗲 𝗔𝗰𝗵𝗶𝗲𝘃𝗲𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗔𝘄𝗮𝗿𝗱 🏆
Many congratulations 👏👏#NamanAwards | @RaviShastriOfc pic.twitter.com/KhvASeWC5w
— BCCI (@BCCI) January 23, 2024
📽️ Mr. Ravi Shastri receives the Col. C.K. Nayudu Lifetime Achievement Award from BCCI President Mr. Roger Binny and BCCI Honorary Secretary, Mr. @JayShah 👏👏#NamanAwards pic.twitter.com/4bDNt81GHY
— BCCI (@BCCI) January 23, 2024
विकेटकीपर बल्लेबाज रह चुके हैं फारुख इंजीनियर
फारुख इंजीनियर का जन्म मुंबई में हुआ था. वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं. भारत के लिए फारुख इंजीनियर ने कुल 46 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी 87 पारियों में उनके नाम 31.08 की औसत से 2631 रन दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 2 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा टीम इंडिया के लिए उन्होंने 5 वनडे मैच भी खेले हैं. वनडे की चार पारियों में उनके नाम 38.0 की औसत से 114 रन दर्ज है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.