Bharat Express

रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को बताया टीम इंडिया की सफलता की कुंजी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि आगामी टी20 विश्व कप में शिवम दुबे की बड़े छक्के लगाने की क्षमता से भारत को बड़े स्कोर बनाने में मदद मिलेगी.

Shivam Dubey And Yb Jaiswal

शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल (फोटो- सोशल मीडिया)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि आगामी टी20 विश्व कप में शिवम दुबे की बड़े छक्के लगाने की क्षमता से भारत को बड़े स्कोर बनाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ शिवम दुबे पर भी भारत की उम्मीदों का दारोमदार होगा. जायसवाल और दुबे एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में पदार्पण करेंगे.

रवि शास्त्री ने आईसीसी से कहा कि,‘‘ दोनों बायें हाथ के बल्लेबाज हैं और अपना पहला विश्व कप खेल रहे हैं. एक यशस्वी जायसवाल है, जिसने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. वह युवा है और बेखौफ खेलता है.’’ चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलने वाले शिवम दुबे ने इस सत्र में 11 मैचों में 170.73 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाये हैं.

शास्त्री ने कहा कि,‘‘ मध्यक्रम में उसे देखियेगा. वह आक्रामक है और मैच विनर है. वह मजे के लिये छक्के लगा देता है और स्पिन गेंदबाजी को बखूबी खेलता है.’’ उन्होंने आगे कहा कि,‘‘तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी वह असरदार है. पांचवें-छठे नंबर पर उसकी भूमिका अहम होगी. अगर कोई 20.25 ओवर में खेल का नक्शा बदल सकता है, तो वह है. उसका स्ट्राइक रेट 200 के आसपास है, जिससे भारत को काफी मदद मिलेगी.’’

बता दें कि वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में 1 से 29 जून के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 30 अप्रैल को हो चुका है. भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे को जगह मिली है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

रिजर्व प्लेयर- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले जसप्रीत बुमराह को नहीं मिलेगा आराम, MI खेमे से आया बड़ा बयान

-भारत एक्सप्रेस

Also Read